19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु में महिला लेक्‍चरर गिरफ्तार, छात्राओं को अधिकारियों से संबंध बनाने के लिए कहने का आरोप

चेन्नई : एक निजी कॉलेज की महिला लेक्चरर पर आरोप लगा है कि वह छात्राओं को ज्‍यादा नंबर दिलाने के नाम पर अधिकारियों के साथ संबंध बनाने के लिए बाध्‍य करती थी. इस आरोप में महिला लेक्‍चरर को शिकायत के बाद गिरफ्तार भी किया गया है. छात्राओं ने आरोप लगाया है कि महिला लेक्‍चरर ने […]

चेन्नई : एक निजी कॉलेज की महिला लेक्चरर पर आरोप लगा है कि वह छात्राओं को ज्‍यादा नंबर दिलाने के नाम पर अधिकारियों के साथ संबंध बनाने के लिए बाध्‍य करती थी. इस आरोप में महिला लेक्‍चरर को शिकायत के बाद गिरफ्तार भी किया गया है. छात्राओं ने आरोप लगाया है कि महिला लेक्‍चरर ने उन्‍हें परीक्षा में ज्‍यादा नंबर और पैसे के लिए अधिकारियों के साथ संबंध बनाने की सलाह देती थी.

तमिलनाडु के राज्यपाल एवं मदुरै कामराज यूनिवर्सिटी, जिससे यह कॉलेज संबद्ध है, के कुलाधिपति बनवारीलाल पुरोहित ने एक उच्चाधिकार प्राप्त जांच समिति का गठन किया ताकि लेक्चरर से जुड़ी ‘कुछ अनैतिक’ घटनाओं की छानबीन की जा सके. चेन्नई से करीब 500 किलोमीटर दूर विरुद्धनगर जिले के अरुप्पूकोट्टई के देवांग आर्ट कॉलेज की लेक्चरर ने कथित टिप्पणी करीब एक महीने पहले की थी, लेकिन उनके और कुछ छात्रों के बीच हुई कथित बातचीत का ऑडियो कल सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया.

ऑडियो में महिला लेक्चरर को यह कहते सुना जा रहा है कि ‘85 फीसदी अंक और पैसे’ हासिल करने के लिए लड़कियों को कुछ (शिक्षा) अधिकारियों से तालमेल बिठाना चाहिए. कॉलेज और महिलाओं के एक स्थानीय संगठन की ओर से शिकायत दर्ज कराये जाने के कुछ घंटों बाद पुलिस ने रविवार की शाम विरूद्धनगर जिले में महिला लेक्चरर के आवास पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि उन पर आईपीसी की धारा 370 एवं 511 और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

महिला लेक्चरर की गिरफ्तारी के वक्त काफी ड्रामा हुआ, क्योंकि उन्होंने खुद को घर में बंद कर लिया और फिर करीब 50 सदस्यों वाली पुलिस टीम को पीछे के दरवाजे तोड़कर उन्हें हिरासत में लेना पड़ा. राज्यपाल ने चेन्नई में एक बयान में कहा कि सेवानिवृत आईएएस अधिकारी आर संतानम जांच करेंगे और यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट के आधार पर फैसला किया गया. पुरोहित ने कहा कि यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति की हैसियत से उन्होंने यह फैसला किया.

इससे पहले, महिला लेक्चरर की कथित टिप्पणी पर विवाद पैदा होने के बाद तमिलनाडु सरकार और विपक्षी पार्टियों ने उन पर निशाना साधा. मत्स्यपालन मंत्री डी जयकुमार ने चेन्नई में पत्रकारों से कहा कि सरकार आरोपी लेक्चरर के खिलाफ कार्रवाई करेगी. कॉलेज प्रबंधन ने पिछले महीने ही लेक्चरर को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया था. कुछ छात्रों की ओर से उनके खिलाफ की गई शिकायत के बाद उन्हें निलंबित किया गया था.

बहरहाल, आरोपी लेक्चरर ने अपनी कथित सलाह में यौन संबंधों का पहलू होने से इनकार किया और दावा किया कि उन्होंने बगैर किसी गलत मंशा के टिप्पणी की थी. कॉलेज के सचिव रामासामी ने कहा कि कॉलेज के तीन प्रोफेसरों ने पहले दौर की जांच पूरी कर ली है और उन्होंने अपनी रिपोर्ट सौंप दी गयी है, जिसके आधार पर आरोपी लेक्चरर को निलंबित किया था.

आरोपी से कहा गया है कि वह छात्रों को दी गयी सलाह के बाबत स्पष्टीकरण दे. द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. पीएमके नेता एवं लोकसभा सांसद अंबुमणि रामदॉस ने भी मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें