Advertisement
पीएम पांच मई को आ सकते हैं धनबाद
धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच मई को आइआइटी आइएसएम के 38वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा ले सकते हैं. संस्थान ने पीएमओ को कार्यक्रम की तिथि भेज दी है. हालांकि अभी तक औपचारिक सहमति नहीं मिली है. संस्थान पांच मई को दीक्षांत समारोह आयोजित करने की तैयारी में जुटा है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच […]
धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच मई को आइआइटी आइएसएम के 38वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा ले सकते हैं. संस्थान ने पीएमओ को कार्यक्रम की तिथि भेज दी है. हालांकि अभी तक औपचारिक सहमति नहीं मिली है. संस्थान पांच मई को दीक्षांत समारोह आयोजित करने की तैयारी में जुटा है.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच मई को झारखंड में रहेंगे. वह रात्रि विश्राम भी करेंगे. ऐसे में इस बात की उम्मीद जगी है कि श्री मोदी आइआइटी आइएसएम के दीक्षांत समारोह में भी शामिल हो जायें. आइएसएम प्रशासन ने भी अभी तक दीक्षांत समारोह की तिथि की औपचारिक घोषणा नहीं की है.
3800 छात्रों को मिलेगी डिग्री
38वें दीक्षांत समारोह में कुल 3800 छात्रों को डिग्रियां दी जायेंगी. इनमें सत्र 2015-16 के पासआउट 1800 छात्र और 2016-17 सत्र के 1800 छात्र हैं. वहीं सत्र 2017-18 में पीएचडी करने वाले 200 छात्रों को भी डिग्रियां दी जायेंगी. आइएसएम के 92 वर्ष के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब दो सत्र की डिग्रियां एक ही दीक्षांत समारोह में बांटी जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement