9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाना का किया घेराव

जलपाईगुड़ी : पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा के प्रत्याशियों के घरों पर हमला, मारपीट और जान से मारने की धमकियों के मद्देनजर भाजपा के जिला नेतृत्व ने सोमवार को कोतवाली थाने का घेराव किया. जिला नेतृत्व ने बताया है कि तृणमूल कांग्रेस पर नामांकन वापस लेने के लिये दबाव बनाते हुए इस तरह के क्रियाकलाप […]

जलपाईगुड़ी : पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा के प्रत्याशियों के घरों पर हमला, मारपीट और जान से मारने की धमकियों के मद्देनजर भाजपा के जिला नेतृत्व ने सोमवार को कोतवाली थाने का घेराव किया. जिला नेतृत्व ने बताया है कि तृणमूल कांग्रेस पर नामांकन वापस लेने के लिये दबाव बनाते हुए इस तरह के क्रियाकलाप चलाये जा रहे हैं.
आज शहर के डीवीसी रोड पर भाजपा के कार्यालय से भाजपा ने विरोध रैली निकाली. शहर की विभिन्न सड़कों की परिक्रमा करते हुए रैली कोतवाली थाने पहुंची. वहां कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष देवाशीष चक्रवर्ती, जिला भाजयुमो के अध्यक्ष श्याम प्रसाद, भाजपा के जिला महासचिव तपन राय सहित बारोपाटिया और पाटकाटा इलाके के नेता और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही. नेताओं ने आरोप लगाया कि तृणमूल के समर्थक भाजपा के प्रत्याशियों पर हमले कर रहे हैं. उनके साथ मारपीट की जा रही है. प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद कोई लाभ नहीं हुआ जिसके बाद उन्होंने थाना घेराव का निर्णय लिया.
दल के जिला महासचिव नवीन दास ने आरोप लगाया कि भाजपा ने पाटकाटा और बारोपाटिया इलाके से पंचायत समिति, जिला परिषद और ग्राम पंचायत के लिये उनके उम्मीदवारों ने पर्चा भरे थे. लेकिन बारोपाटिया ग्राम पंचायत के प्रधान कृष्ण दास सभी को धमकाकर उन्हें नामांकन वापस लेने के लिये बाध्य कर रहे हैं. कई प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस कर भी लिये हैं. उन्होंने कहा कि इतना अत्याचार तो वामफ्रंट के जमाने में भी नहीं हुआ था. वहीं, भाजपा के स्थानीय प्रत्याशी देवी राय ने आरोप लगाया कि उन्हें हर रोज फोन पर नामांकन वापस लेने के लिये धमकी दी जा रही है.
घर में नहीं रहने पर वहां हमला किया जा रहा है. शिकायत करने पर पुलिस उनके ही समर्थकों को गिरफ्तार कर रही है. आखिर में आज कोतवाली थाना के आईसी विश्वाश्रय सरकार के साथ भाजपा नेताओं की बैठक के बाद उन्हें आश्वासन मिलने पर थाना घेराव हटा लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें