Advertisement
नल खोलते ही निकलता है गर्म पानी, यात्री प्यासे
देवघर : बैद्यनाथधाम व देवघर स्टेशन में पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था नहीं रहने के कारण यात्रियों को गर्मी में काफी परेशानी हो रही है. बैद्यनाथधाम स्टेशन में लगाया गया वाटर कूलर काफी समय से खराब पड़ा है. जबकि देवघर स्टेशन में तो रेलवे की ओर से वाटर कूलर लगाया ही नहीं गया है. इन दोनों […]
देवघर : बैद्यनाथधाम व देवघर स्टेशन में पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था नहीं रहने के कारण यात्रियों को गर्मी में काफी परेशानी हो रही है. बैद्यनाथधाम स्टेशन में लगाया गया वाटर कूलर काफी समय से खराब पड़ा है. जबकि देवघर स्टेशन में तो रेलवे की ओर से वाटर कूलर लगाया ही नहीं गया है. इन दोनों स्टेशनों पर यात्री जैसे ही नल खोलते हैं. गर्म पानी का स्पर्श होते ही इसे बंद कर देते हैं. प्यासे ही यात्री लौट जाते हैं.
यात्रियों को अपनी प्यास बुझाने के लिए स्टेशन के बाहर जाने पर बाजार से ऊंची दर पर सीलबंद पानी का बोतल खरीदना पड़ता है. वैद्यनाथधाम स्टेशन पर लगे हैंडपंप से भी गर्म पानी निकलता है, जबकि देवघर स्टेशन में हैंडपंप भी नहीं लगाया गया है. यात्रियों ने कई बार इस समस्या को रखा पर इसका समाधान नहीं हो सका.
कैंटीन की भी व्यवस्था नहीं
दोनों स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए कैंटीन की भी व्यवस्था नहीं की गयी है. जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती है. नाश्ते या भोजन के लिए बाहर के होटल पर निर्भर रहना पड़ता है. वेटिंग हॉल में भी ठंडे पानी की सुविधा नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement