उन्नाव : उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले की बांगरमऊ सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर अपने समर्थकों द्वारा ग्रामीणों को धमकाने का आरोप लगा है. पीड़ित लड़की के चाचा ने आज न्यूज एजेंसी एएनआइ से कहा है कि सेंगर के गुंडे कल रात दो कार से गांव गये थे और उन्होंने लोगों को गांव छोड़ देने की धमकी थी. इसके बाद दो लोग लापता भी हैं. लड़की के चाचा ने सबूत नष्ट किये जाने का भी आरोप लगाया है. सेंगर पर 17 साल की एक दलित युवती ने अपने लोगों के साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. यह मामला पिछले साल का बताया गया है. पीड़िता को नौकरी का प्रलोभन दिया गया था.
Some goons of Kuldeep Sengar (accused BJP MLA) are threatening villagers to keep quiet. Yesterday they went there in two cars and threatened them to keep quiet or leave the village.Two people are missing: Uncle of #UnnaoCase victim pic.twitter.com/CXOuB65ObE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 15, 2018
इस घटना के बाद इस मामले को उठाने वाले लड़की के पिता की मौत हो चुकी है और लड़की ने अपने चाचा की जान पर भी खतरे की आशंका जतायी है. इस पूरे मामले की जांच कर रही सीबीआइ ने कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया है और लगातार पूछताछ कर रही है.
कल सेंगर के पास लड़की को पहुंचाने वाली महिला शशि सिंह को भी सीबीआइ ने गिरफ्तार कर लिया था. सीबीआइ शशि सिंह से भी पूछताछ कर रही है. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया था कि वह लालच देकर उनकी बेटी को विधायक की बेटी के पास ले गयी, जिसके बाद उसने उसके साथ बलात्कार किया. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जिस समय विधायक उनकी बेटी से दुष्कर्म कर रहा था उस समय शशि सिंह गार्ड बनकर गेट पर ही खड़ी थी.
पढ़ें यह खबर :