Advertisement
जमीन विवाद में तृणमूल नेता की हत्या
ग्वालपोखर. जमीन विवाद को लेकर एक तृणमूल बूथ अध्यक्ष की हत्या हो गयी. जबकि एक अन्य व्यक्ति मोहम्मद हसीब धारदार हथियार के वार से घायल हो गया है. बदमाशों ने बूथ अध्यक्ष फाजिल हक के घर में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलायीं. घायल को पहले ग्वालपोखर लोधन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फिर इस्लामपुर महकमा अस्पताल और अंत […]
ग्वालपोखर. जमीन विवाद को लेकर एक तृणमूल बूथ अध्यक्ष की हत्या हो गयी. जबकि एक अन्य व्यक्ति मोहम्मद हसीब धारदार हथियार के वार से घायल हो गया है. बदमाशों ने बूथ अध्यक्ष फाजिल हक के घर में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलायीं. घायल को पहले ग्वालपोखर लोधन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फिर इस्लामपुर महकमा अस्पताल और अंत में सिलीगुड़ी के उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.
घटना के बाद उत्तेजित जनता ने लोधन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विरोध प्रदर्शन किया. यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर थाने की गति ग्राम पंचायत के माधोपुरा गांव में घटी है. घटना को लेकर गांव में काफी तनाव है. घटनास्थल पर ग्वालपोखर थाना से विशाल पुलिस बल तैनात किया गया है.जानकारी मिली है कि माधोपुरा निवासी मोहम्मद जफील की पांच कट्ठा जमीन को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा है. उसी इलाके के निवासी अकबर, सद्दाम व कोहेबुर हुसैन जफील की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. जबकि मोहम्मद जफील दूसरे राज्य में काम करता है. इसी मौके का फायदा उठाते हुए अकबर व उसके साथियों ने जमीन पर घर बनाने की कोशिश की. लेकिन जफील के पड़ोसी फाजिल हक ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घर बनाने का सारा सामान उठाकर ले गयी. इसके बाद अकबर व उसके साथियों ने फाजिल हक के घर में घुसकर गोलियां बरसायीं. घटना में फाजिल हक की जान चली गयी, जबकि उसके बड़ा भाई मोहम्मद हसीब घायल हुए है.मृतक के चाचा तैयब आलम ने बताया कि जमीन विवाद जफील का है. वह बाहर रहता है. फाजिल की बेवजह हत्या कर दी गयी है. ग्वालपोखर थाना ओसी अभिजीत दत्त ने बताया कि परिस्थिति नियंत्रित है. सभी आरोपी इलाके से फरार हैं. इलाके में पुलिस पिकेटिंग बैठायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement