Advertisement
पहले दान-दक्षिणा से मिलती थी बिजली : आरके सिंह
पटना : बिजली का कनेक्शन लेने में बहुत समस्या थी. इसके लिए आवेदन देना पड़ता था, उसकी जांच होती थी, एस्टीमेट बनता था, इसके बाद दान-दक्षिणा भी देना पड़ता था. ऐसे में गरीबों को बिजली कनेक्शन लेना आसान नहीं था. अब नरेंद्र मोदी सरकार में यह समस्या दूर हुई है. अब देश के सभी घरों […]
पटना : बिजली का कनेक्शन लेने में बहुत समस्या थी. इसके लिए आवेदन देना पड़ता था, उसकी जांच होती थी, एस्टीमेट बनता था, इसके बाद दान-दक्षिणा भी देना पड़ता था.
ऐसे में गरीबों को बिजली कनेक्शन लेना आसान नहीं था. अब नरेंद्र मोदी सरकार में यह समस्या दूर हुई है. अब देश के सभी घरों में बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है. इसे पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2019 था अब इसे घटाकर इसी साल दिसंबर तक कर दिया गया है. उक्त बातें शुक्रवार को आईजीआईएमएस में पावरग्रिड विश्राम सदन की आधारशिला रखते हुए केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह ने कहीं.
इसका निर्माण 18 महीने में कर दिया जायेगा. इस मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की मांग पर उन्होंने एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस खरीदने के लिए 10 करोड़ रुपया देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि बिहार में इस समय 4500 मेगावाट बिजली की मांग है. आरके सिंह ने कहा कि पावरग्रिड विश्राम सदन बनाना एक कल्याणकारी काम है. सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत 15 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड करवायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement