25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : सीआइबी के हत्थे चढ़ा रेल टिकट दलाल

आरोपी मेदिनीपुर के पासकुड़ा का रहनेवाला कोलकाता : रेलवे टिकटों की दलाली करते एक दलाल को रेलवे सुरक्षा बल हावड़ा मंडल के क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच (सीआइबी) और हावड़ा साउथ पोस्ट ने धर दबोचा. आरोपी की निशानदेही पर बड़ाबाजार के तपरिया ट्रैवलर्स में रेड की गयी जहां से आरपीएफ अधिकारियों को कई अहम दस्तावेज भी मिले. […]

आरोपी मेदिनीपुर के पासकुड़ा का रहनेवाला
कोलकाता : रेलवे टिकटों की दलाली करते एक दलाल को रेलवे सुरक्षा बल हावड़ा मंडल के क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच (सीआइबी) और हावड़ा साउथ पोस्ट ने धर दबोचा. आरोपी की निशानदेही पर बड़ाबाजार के तपरिया ट्रैवलर्स में रेड की गयी जहां से आरपीएफ अधिकारियों को कई अहम दस्तावेज भी मिले. आरोपी का नाम तपन सामंत (36) है. आरोपी मेदिनीपुर जिले के पासकुड़ा का रहनेवाला है.
उसे हावड़ा स्टेशन के साउथ पोर्ट स्थित आरक्षण काउंटर से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 1980 रुपये कीमत के पांच आरक्षण टिकट, चार खाली आरक्षण फार्म, एक मोबाइल फोन और 1860 रुपया नगद बरामद किये गये. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह तपरिया ट्रैवलर्स के लिए काम करता है. उक्त ट्रैवल एजेंसी बड़ाबाजार थाना अंतर्गत नेताजी सुभाष नगर इलाके में स्थित है.
आरोपी से मिली जानकारी के बाद सीआइबी इंस्पेक्टर राजेश केशरी और हावड़ा साउथ पोस्ट इंस्पेक्टर विधु भूषण शर्मा के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम बड़ाबाजार स्थित तपरिया ट्रैवलर्स में छापेमारी के लिए पहुंची. छापेमारी में बड़ाबाजार थाने के अधिकारी भी पहुंचे. आरपीएफ अधिकारियों ने एजेंसी में छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज बरामद किये.
सीआइबी इंस्पेक्टर राजेश केशरी ने बताया कि आरोपी काफी समय से टिकटों की कालाबाजारी कर रहे थे. वह एक रेलवे आरक्षण टिकट के बदले यात्रियों से पांच सौ से एक हजार रुपये तक अतिरिक्त वसूलते थे. आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें