गोल्ड कोस्ट : भारत के सात्विक रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा के पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में पहुंचगयी. सात्विक और चिराग ने श्रीलंका के सचिन डायर और बुवानेका जी को 30 मिनट में 21-18, 21-10 से हराया. यह राष्ट्रमंडल खेल पुरुष युगल फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय जोड़ी है. इसके अलावा पदक जीतने वाली भी यह पहली भारतीय पुरुष जोड़ी होगी. अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त मलयेशिया के वी शेम गोह और तान वी कियोंग या इंगलैंड के मार्कस एलिस और क्रिस लैंगरिज से होगा.
सत्रह बरस के सात्विक और 20 साल के चिराग ने वर्ष 2016 में टाटा ओपन इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज जीता था. इसके बाद अगले साल वियतनाम ओपन इंटरनेशनल चैलेंज जीता. उन्होंने पूर्व ओलिंपिक और विश्व चैंपियन मार्किस किडो और हेंड्रा गुनावान की जोड़ी को हराया था. इसके अलावा इस साल इंडोनेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल और आॅल इंगलैंड के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे.