Advertisement
बंगाल : ये 10 एक्स ट्रेनें रद्द, 16-22 तक सेवा रहेगी बाधित, जानें
खन्ना-रामपुरहाट सेक्शन में चलेगा नॉन इंटरलॉकिंग का काम 10 एक्सप्रेस, पांच पैसेंजर जबकि 16 एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कोलकाता : पूर्व रेलवे के हावड़ा रेलवे मंडल के तहत खन्ना-रामपुरहाट सेक्शन के तारापीठ- रामपुहॉट स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन में शुरू होनेवाले नॉन इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 16 से 22 अप्रैल तक […]
खन्ना-रामपुरहाट सेक्शन में चलेगा नॉन इंटरलॉकिंग का काम
10 एक्सप्रेस, पांच पैसेंजर जबकि 16 एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन
कोलकाता : पूर्व रेलवे के हावड़ा रेलवे मंडल के तहत खन्ना-रामपुरहाट सेक्शन के तारापीठ- रामपुहॉट स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन में शुरू होनेवाले नॉन इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 16 से 22 अप्रैल तक ट्रेनों का परिचालन बांधित रहेगा. इस दौरान जहां कई लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, वहीं दर्जनों एक्सप्रेस और पैसैंजर ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है. इस दौरान 10 एक्सप्रेस जबकि पांच पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जिन ट्रेनों को रद्द या फिर मार्ग परिवर्तन किया गया उनका विवरण इस प्रकार है.
रद्द रहेगीं ये ट्रेनें
12373 अप सियालदह- रामपुरहाट इंटरसिटी एक्सप्रेस ( 15, 18, 20 और 22 अप्रैल)
12374 डाउन रामपुरहाट- सियालदह इंटरसिटी एक्सप्रेस (16,19, 21 अप्रैल)
13013 अप बर्दवान-रामपुरहाट एक्सप्रेस (16, 19, 21 अप्रैल)
13014 डाउन रामपुरहाट -बर्दवान एक्सप्रेस (15, 18, 20, 22 अप्रैल)
13187 अप सियालदह-रामपुरहॉट एक्सप्रेस (16 से 22 अप्रैल)
13188 डाउन रामपुरहाट – सियालदह एक्सप्रेस ( 16 से 22 अप्रैल)
13053 अप हावड़ा – सिउरी एक्सप्रेस (16 से 19 अप्रैल)
13054 डाउन सिउरी – हावड़ा एक्सप्रेस (16 से 19 अप्रैल)
13015 अप हावड़ा – बोलपुर कविगुरू एक्सप्रेस (16 से 19 अप्रैल)
13016 डाउन बोलपुर – हावड़ा काविगुरु एक्सप्रेस (16 से 19 अप्रैल)
53081 अप रामपुरहॉट-दुमाका पैसेंजर (16,19 से 22 अप्रैल)
53082 डाउन दुमका – रामपुरहॉट पैसेंजर (16,19 से 22 अप्रैल)
53034 अप रामपुरहॉट – अजीमगंज पैसेंजर ट्रेन (19 से 22 अप्रैल तक)
53405 अप रामपुरहॉट- साहिबगंज पैसेंजर (20 से 23 अप्रैल तक)
53406 डाउन साहिबगंज- रामपुरहट पैसेंजर ट्रेन (19 से 22 अप्रैल तक)
इन ट्रेनों के मार्ग में हुआ परिवर्तन
नॉन इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 18 से 22 अप्रैल तक इन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग नैहॉटी-बंडेल-अजीमगंज मार्ग से रवाना किया जाएगा. परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली ट्रेनों में 12377/12378 पदातिक एक्सप्रेस, 12343/12344 दार्जिलिंग मेल, 13149 / 13150 कंचनकन्या एक्सप्रेस, 13147/13148 उत्तरबंग एक्सप्रेस, 12345/12346 सराईघाट एक्सप्रेस, 12363/12364 कोलकाता-हल्दीबाड़ी एक्सप्रेस और 15657/15658 और 25657/25658 कंचनजंघा एक्सप्रेस हैं. इस दौरान उक्त ट्रेनों का ठहराव बंडेल, कटवॉ और आंजीमगंज स्टेशनों पर होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement