17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 पुराने पैक्स गोदामों की होगी मरम्मत निबंधक ने मांगा प्रस्ताव

देवघर : सहकारिता विभाग से देवघर के 70 पुराने पैक्स गोदामों की मरम्मत होगी. विभाग की सहयोग समितियों के निबंधक विजय कुमार सिंह ने जिला सहकारिता पदाधिकारी से तीन दिनों के अंदर पुराने जर्जर पैक्स गोदाम व व्यापार मंडल गोदाम की सूची मांगी है. इससे पहले 20 मार्च व 31 मार्च को भी पुराने पैक्स […]

देवघर : सहकारिता विभाग से देवघर के 70 पुराने पैक्स गोदामों की मरम्मत होगी. विभाग की सहयोग समितियों के निबंधक विजय कुमार सिंह ने जिला सहकारिता पदाधिकारी से तीन दिनों के अंदर पुराने जर्जर पैक्स गोदाम व व्यापार मंडल गोदाम की सूची मांगी है. इससे पहले 20 मार्च व 31 मार्च को भी पुराने पैक्स गोदाम व व्यापार मंडल के गोदामों की सूची मांगी गयी थी, लेकिन सूची अब तक नहीं भेजी गयी है. निबंधक ने इस मामले में जिला सहकारिता पदाधिकारी को गंभीरता दिखाने का निर्देश दिया है.

सहकारिता पदाधिकारी सुशील कुमार द्वारा सहायक निबंधक व सभी बीसीओ से पुराने पैक्स गोदामों व व्यापार मंडल गोदाम की सूची मांगी है. साथ ही प्रखंडों के जेइ द्वारा जर्जर गोदाम का प्राक्कलन बनवाने का निर्देश बीसीओ को दिया गया है. पिछले दिनों देवघर में कई जगह पुराने पैक्स गोदाम रहने के बाद भी नये पैक्स गोदाम की स्वीकृति दे दी गयी है.

मधुपुर आसपास
सारठ : सहरजोरी में आयोजित नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ जगत कल्याण की कामना व सकंल्प कर पूर्णाहुति के साथ संपन्न किया गया. यह यज्ञ सामाजिक समरसता की पहचान बना. हर वर्ग के लोग यज्ञ में शामिल हुए व श्री राम, जय राम, जय जय राम मंत्रों के साथ यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर कुशल मंगल की कामना की. अयेाध्या से आये आचार्य सूर्यकांत मिश्रा जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक कराया. षोडषोपचार पूजा के बाद 51 कुंवारी कन्याओं व ब्राह्मण को भोजन कराया गया. यज्ञ कुंड की पूर्णाहुति टीका लगाने काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. आरती में भी आसपास से हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए. यजमान कृषि मंत्री रणधीर सिंह व उनकी पत्नी मीनाक्षी सिंह मुख्य रूप से थी.
समस्त तीर्थों का मिलता है लाभ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें