22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन मुजफ्फरपुर ने 260 रन बनाया , 74 रनों की बढ़त

मुजफ्फरपुर की टीम चार विकेटों के नुकसान पर 260 रन बनाकर खेल रही है बेगूसराय : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय के रिफाइनरी स्टेडियम में आयोजित ईस्टर्न स्टेट हेमन ट्रॉफी ए डिवीजन का दूसरा सेमीफाइनल मैच बेगूसराय और मुजफ्फरपुर के बीच खेला जा रहा है. बेगूसराय की पहली पाली 186 रनों पर सिमटने के […]

मुजफ्फरपुर की टीम चार विकेटों के नुकसान पर 260 रन बनाकर खेल रही है

बेगूसराय : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय के रिफाइनरी स्टेडियम में आयोजित ईस्टर्न स्टेट हेमन ट्रॉफी ए डिवीजन का दूसरा सेमीफाइनल मैच बेगूसराय और मुजफ्फरपुर के बीच खेला जा रहा है. बेगूसराय की पहली पाली 186 रनों पर सिमटने के बाद मुजफ्फरपुर की टीम आज बल्लेबाजी करते हुए काफी मजबूत स्थिति में पहुंची है. आज दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक मुजफ्फरपुर की टीम 90 ओवर में 260 रन पर 4 विकेट के नुकसान पर बनाकर खेल रही है. मुजफ्फरपुर के सलामी बल्लेबाज चिरंजीवी ने 181 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन बनाये वहीं विकास रंजन ने 96 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाये और पवन ने 79 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाया. बेगूसराय की ओर से कप्तान निशित ने 2 विकेट प्राप्त किये.
बेगूसराय के तेज गेंदबाज किशन उर्फ ईलू ने 2 विकेट प्राप्त किया. इसके उपरांत मुजफ्फरपुर की टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बेगूसराय के पहली पाली में 74 रनों का बढ़त बनाकर मुजफ्फरपुर की टीम बल्लेबाजी कर रही है .आज पूरे दिन मुजफ्फरपुर की टीम बल्लेबाजी की और मात्र 4 विकेट गिरे.इस मौके पर जिला क्रि केट संघ के सचिव संजय सिंह ,संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार विरेश, नवीन कुमार ,राजीव रंजन कक्कू ,रणवीर कुमार ,सुधीर गुप्ता ,बिहार क्रि केट संघ पैनल के एंपायर मो इमामुद्दीन इस मैच के आब्जर्बर अरविंद कुमार थे. मुख्य स्कोरर राजकुमार थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें