15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्यादा देर बैठे रहे, तो जा सकती है याददाश्त…!

लॉस एंजिलिस : वैज्ञानिकों ने बताया है कि अधेड़ उम्र के लोगों में लंबे वक्त तक बैठने से स्मृति लोप का खतरा बढ़ जाता है. इनमें भारतीय मूल की एक वैज्ञानिक भी शामिल हैं. यह अध्ययन ‘पीएलओएस वन’ नाम के एक जर्नल में प्रकाशित हुआ है. इसके मुताबिक शोधकर्ताओं ने 45 से 75 साल की […]

लॉस एंजिलिस : वैज्ञानिकों ने बताया है कि अधेड़ उम्र के लोगों में लंबे वक्त तक बैठने से स्मृति लोप का खतरा बढ़ जाता है. इनमें भारतीय मूल की एक वैज्ञानिक भी शामिल हैं.

यह अध्ययन ‘पीएलओएस वन’ नाम के एक जर्नल में प्रकाशित हुआ है. इसके मुताबिक शोधकर्ताओं ने 45 से 75 साल की उम्र के 35 लोगों को इसमें शामिल किया.

शोधकर्ताओं में अमेरिका के लॉस एंजिलिस की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफाॅर्निया की प्रभा सिद्धार्थ भी शामिल हैं. शोधकर्ताओं ने प्रतिभागियों से शारीरिक गतिविधियों के स्तर और वे रोजाना कितने घंटे बैठते हैं, इस बारे में जानकारी मांगी.

हर व्यक्ति का उच्च रेजॉल्यूशन वाला एमआरआई स्कैन किया गया, जो मेडियल टैम्पोरल लॉब (एमटीएल) के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराता है. एमटीएल दिमाग का एक ऐसा हिस्सा होता है, जहां नयी याददाश्त इकट्ठी होती है.

शोधकर्ताओं ने पाया कि अधिक बैठने से एमटीएल पतला हो सकता है. लंबे वक्त तक बैठने के दुष्प्रभावों को दूर करने के लिए अधिक शारीरिक गतिविधियां भी नाकाफी हैं.

एमटीएल का पतला होना सोचने-समझने की क्षमता के कम होने का संकेत हो सकता है और इससे अधेड़ उम्र या बुर्जुगों के स्मृति लोप का शिकार बनने का खतरा बढ़ जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें