पटना : उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए रेप कांड की आग बिहार की सियासत में भी प्रवेश कर चुकी है. इसी क्रम में राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. राबड़ी देवी ने नाराजगी जताते हुए सरकार से फांसी की मांग की है, वहीं तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार के साथ यूपी के योगी सरकार को घेरा है. मामले को लेकर बिहार की सियासत में भी उबाल है. राबड़ी देवी कठुआ रेप कांड के आरोपियों को सरेआम फांसी दिये जाने की मांग कर रही हैं. राबड़ी ने अपनी प्रतिक्रिया में यह कहा कि जहां भाजपा की सरकार है, वहां इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.
राबड़ी देवी यही नहीं रुकी, उन्होंने आगे कहा कि बिहार के साथ-साथ देश भर में इस तरह की घटनाएं हो रही है. इस तरह के लोगों को फांसी की सजा देनी चाहिए. वहीं दूसरी ओर राबड़ी के बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह से मंदिर में एक 8 साल की बच्ची को नशीली दवा खिलाकर इतना कुकृत्य किया गया है इसकी हम घोर निंदा करते हैं. तेजस्वी ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि भाजपा के प्रतिनिधि लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्नाव में भी भाजपा के नेता ने रेप कांड को अंजाम दिया, लेकिन सरकारी दोषियों को सजा डालने में विफल रहती है. हम मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं.
हालांकि, बिहार के रोहतास में एक बच्ची के साथ हुए रेप के मामले में दोनों नेताओं की प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी, लेकिन उन्होंने यूपी और जम्मू कश्मीर की घटनाओं पर सरकार को घेरा. गौर हो कि कठुआ के रसाना गांव में बकरवाल समुदाय की आठ वर्ष की बच्ची के साथ गैंग रेप और हत्या के खिलाफ आठ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भी युवती से गैंगरेप और पीड़िता के पिता की मौत मामले में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ देश में विरोध जारी है.