14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृहद आर्थिक आंकड़ों और कंपनियों के बेहतर परिणाम की उम्मीद से सेंसेक्स 91 अंक मजबूत

मुंबई : औद्योगिक वृद्धि और मुद्रास्फीति के बेहतर आंकड़ों तथा कंपनियों के तिमाही परिणामों के आने से पहले उम्मीद भरे माहौल में स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को भी बना रहा तथा सेंसेक्स करीब 92 अंक सुधर कर छह सप्ताह के नये उच्च स्तर 34,192.65 अंक पर पहुंच गया. यह कारोबार में […]

मुंबई : औद्योगिक वृद्धि और मुद्रास्फीति के बेहतर आंकड़ों तथा कंपनियों के तिमाही परिणामों के आने से पहले उम्मीद भरे माहौल में स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को भी बना रहा तथा सेंसेक्स करीब 92 अंक सुधर कर छह सप्ताह के नये उच्च स्तर 34,192.65 अंक पर पहुंच गया. यह कारोबार में लगातर सातवां दिन है, जबकि सेंसेक्स में बढ़त दर्ज की गयी है.

यह पिछले साल 24 नवंबर के बाद तेजी का सबसे लंबा सिलसिला है. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के 30 शेयरोंवाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 91.52 अंक और चढ़ कर 34,192.65 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 34,313.14 से 34,103.53 अंक के दायरे में रहा. यह 27 फरवरी के बाद सेंसेक्स का उच्चतम स्तर है. तब यह 34,346.39 अंक पर बंद हुआ था. पिछले छह सत्रों में यह 1,082.06 अंक मजबूत हो चुका है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 21.95 अंक यानी 0.21 प्रतिशत मजबूत होकर 10,480.60 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय 10,519.90 अंक के उच्चतम स्तर और 10,451.45 अंक के निचले स्तर पर भी रहा. दोनों प्रमुख शेयर सूचकांक लगातार तीसरे सप्ताह कुल मिला कर बढ़त में बंद हुए हैं.

इसी सप्ताह सेंसेक्स में कुल मिला कर 565.68 अंक यानी 1.68 प्रतिशत तथा निफ्टी 149 अंक यानी 1.44 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी. गुरुवार को कारोबर समाप्त होने के बाद घोषित औद्योगिक वृद्धि और मुद्रास्फीति के आंकड़ों के उम्मीद से बेहतर होने, इन्फोसिस के परिणाम की घोषणा से पहले उम्मीद के माहौल तथा एशियाई बाजारों की मजबूती से निवेशकों की धारणा सकारात्मक बनी रही. विनिर्माण क्षेत्र के शानदार प्रदर्शन तथा पूंजीगत वस्तुओं एवं टिकाउ उपभोक्ता उत्पाद की बढ़ी मांग के कारण फरवरी में औद्योगिक वृद्धि 7.1 प्रतिशत रही.। मार्च में खुदरा महंगाई पांच महीने के निचले स्तर 4.28 प्रतिशत पर आ गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें