रांची : हाल में रिलीज हुई इरफान खान की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ के एक डायलॉग को लेकर झारखंड के लोगों में काफी नाराजगी है. लोगों ने इसे फिल्म से हटाने की मांग की है. फिल्म में एक पात्र को कहते सुना जा सकता है, ‘तुम लड़कियों का क्या भरोसा ? झारखंड में तो लड़की कुत्ते से भी शादी करती है. ‘
लोगों का कहना है कि फिल्म का यह डायलॉग झारखंड की महिलाओं का अपमान है. झारखंड में ऐसी शादी अपने समुदाय को अनिष्ट और शैतानी शक्तियों से बचाने का सांकेतिक अनुष्ठान है. यह सचमुच का विवाह नहीं होता है. लोगों का कहना है कि फिल्म के डायरेक्टर और राइटर को ‘टाॅयलेट’ फिल्म देखनी चाहिए, जहां इसी तरह की सांकेतिक शादी गाय के साथ करने की बात दिखायी गयी है.
वैदिक काल में अश्वमेघ यज्ञ के दौरान भी रानी को घोड़े के बगल में बैठा कर अनुष्ठान होते थे. पर सचमुच में रानी घोड़े से शादी नहीं करती थी. लोगों ने फिल्म के निर्माता और निर्देशक से अनुरोध किया है कि वे अपनी इस भूल को सुधारें और इस तरह के डायलॉग को फिल्म से हटा दें.