Advertisement
रंगदारी के आरोप में पुलिस ने दो को पकड़ा, हंगामा
गिरिडीह. मुफस्सिल थाना में रंगदारी, मारपीट व तोड़फोड़ की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गुरुवार को पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेने के बाद हंगामा हो गया. खावा के से कुछ दूरी पर बारूद घर बनाने का काम चल रहा है. इस निर्माण को लेकर पिछले कुछ दिनों से […]
गिरिडीह. मुफस्सिल थाना में रंगदारी, मारपीट व तोड़फोड़ की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गुरुवार को पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेने के बाद हंगामा हो गया. खावा के से कुछ दूरी पर बारूद घर बनाने का काम चल रहा है. इस निर्माण को लेकर पिछले कुछ दिनों से विरोध व हंगामा हो रहा था. इस बीच इस भवन का निर्माण कार्य करा रहे भंडारीडीह के इम्तियाज अंसारी ने थाना में शिकायत की कि उसके कंस्ट्रक्शन साइट पर तोड़फोड़ कर रंगदारी ली गयी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए खावा में छापामारी कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया.
छापामारी करने पहुंचे पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र के साथ गुरुवार को कुछ स्थानीय लोगों की नोंक-झोंक हुई. इस बीच गुरुवार की देर शाम को कुछ युवक बाइक में सवार होकर जुलूस निकालते गिरिडीह शहर पहुंचे और नारेबाजी. नारेबाजी करनेवालों का कहना था कि वे लोग बारूद घर बनने के विरोध में धरना कर रहे थे, इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया है. इधर मुफस्सिल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर संजीव ने बताया कि बुधवार की रात को निर्माणाधीन बारूद घर में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की थी. इस मामले को लेकर भवन का निर्माण कर रहे व्यक्ति के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस मामले में जब पुलिस आरोपियों को पकड़ने पहुंची तो पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया गया. कहा कि मामले में अभी दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement