15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय राजकीय छऊ महोत्सव

सरायकेला : सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय राजकीय छऊ महोत्सव के दूसरे दिन समारोह की शुरुआत हंसने-हंसाने के साथ हुई. वहीं बॉलीवुड गायक मोहित चौहान के गीतों ने समा बांध दिया. गुरुवार शाम समारोह में प्रख्यात हास्य कलाकार रवींद्र जॉनी ने देश-समाज व परंपरा पर व्यंग कसते हुए उपस्थित लोगों को […]

सरायकेला : सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय राजकीय छऊ महोत्सव के दूसरे दिन समारोह की शुरुआत हंसने-हंसाने के साथ हुई. वहीं बॉलीवुड गायक मोहित चौहान के गीतों ने समा बांध दिया. गुरुवार शाम समारोह में प्रख्यात हास्य कलाकार रवींद्र जॉनी ने देश-समाज व परंपरा पर व्यंग कसते हुए उपस्थित लोगों को लोट पोट कर दिया.

अपने पुराने अंदाज में मंच पर पहुंचे मोहित चौहान का सरायकेला के दर्शकों ने जोरदार स्वगत किया. इसके बाद मोहित ने कुछ आस है, कुछ खास है कुछ नजदीकी अहसास है…गीत गाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. इसके बाद ‘हर घड़ी मेरे ख्वाबों में आ रहा है कोई… सलीम सुलेमान की लिखी ये दूरियां जहां की दूरियां फनाहो की दूरियां… कोई जाने न कोई पहचाने न फिर हुआ कैसे… जैसे कर्णप्रिय गीतों की लड़ी लगा दी.
इस दौरान मोहित चौहान ने दर्शकों की फरमाइश पर भी कई गीत प्रस्तुत किये. इस दौरान पूरा स्टेडियम मोहित के गीतों के रंग में रंगा रहा. मौके पर सरायकेला डीसी छवि रंजन, चाईबासा डीसी अरवा राजकमल, जमशेदपुर डीसी अमित कुमार, सरायकेला एसपी चंदन सिन्हा, चाईबासा एसपी मयूर पटेल, जमशेदपुर एसपी, सरायकेला एसडीओ संदीप दुबे, डीटीओ दिनेश रंजन समेत कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें