9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 थानेदारों का किया गया तबादला

बाइक चोरी, सांप्रदायिक कांडों जैसे मामलों पर गंभीरता से चर्चा भागलपुर : एसएसपी कार्यालय में वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन हुआ. इस दौरान कांडों के निष्पादन में असफल साबित हो रहे कई थानेदारों को उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानांतरित कर दिया. इस दौरान बाइक चोरी, […]

बाइक चोरी, सांप्रदायिक कांडों जैसे मामलों पर गंभीरता से चर्चा

भागलपुर : एसएसपी कार्यालय में वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन हुआ. इस दौरान कांडों के निष्पादन में असफल साबित हो रहे कई थानेदारों को उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानांतरित कर दिया. इस दौरान बाइक चोरी, सांप्रदायिक कांडों जैसे मामलों पर भी उन्होंने गंभीरता से चर्चा की और उक्त मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने कांडों के निष्पादन में फिसड्डी साबित हो रहे और अन्य थानेदारों को भी जल्द स्थानांतरित करने का संकेत दिया.
बैठक के दौरान उन्होंने राम नवमी के दौरान के सफल पुलिसिंग के लिए भागलपुर पुलिस की पूरी टीम को बधाई दी. बैठक में एएसपी के अलावा सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर, मुख्यालय डीएसपी रमेश कुमार, डीएसपी विधि-व्यवस्था राजेश सिंह प्रभाकर, कहलगांव डीएसपी रामानंद कौशल आदि भी मौजूद थे.
स्थानांतरित थानेदार
राजनंदन कुमार एसआई पहले अमडंडा वर्तमान ओपी थानेदार जोगसर
नीरज कुमार सिंह,एसआई पहले सनोखर वर्तमान थानेदार सन्हौला
वरुण कुमार एसआई पहले सन्हौला वर्तमान थानाध्यक्ष शिवनारायणपुर
धीरेंद्र कुमार, एसआई पहले लोदीपुर वर्तमान थानेदार, बाथ
सुनील कुमार, एसआई पहले गंगा ब्रीज वर्तमान वर्तमान थानेदार शाहकुंड
राकेश कुमार सिंह,एसआई पहले शाहकुंड वर्तमान थानेदार अमडंडा
संतोष कुमार शर्मा,एसआई पहले पुलिस केंद्र वर्तमान इंचार्ज डीआईयू
दिलीप प्रसाद सिंह,एसआई पहले बाथ वर्तमान थानेदार सनोखर
मनीष कुमार,एसआई पहले जोगसर वर्तमान थानेदार गंगा ब्रीज
राजीव रंजन,एसआई पहले शिवना. वर्तमा (जेएसआइ), नाथनगर
मीटिंग में लिये गये निर्णय
प्रत्येक शनिवार को जिले के हर थानेदार संबंधित सीओ के साथ बैठकर जमीन विवाद सुलझाने का प्रयास करें.
प्रत्येक थाने, इंस्पेक्टर, डीएसपी के यहां लगेगी शिकायत पेटी, पेटी बनकर तैयार हो गयी है.
थाने में बिचौलियों को प्रश्रय नहीं देने को कहा है.
कहलगांव अनुमंडल से 150 लोगों के खिलाफ निगरानी प्रस्ताव दिया गया है. गुंडा पंजी में दर्ज होगा नाम. इसमें सभी एक से ज्यादा मामलों में चार्जशीटेड हैं.
सत्येंद्र और लड्डु यादव पर 50-50 हजार का इनाम घोषित करने के लिए मुख्यालय को लिखा गया पत्र.
लॉ एंड आर्डर में अहम भूमिका निभाने वाले अफसरों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें