दोनों घायलों को किया गया वाराणसी रेफर
Advertisement
कार्ड बांटने निकले चाचा भतीजा हादसे में घायल
दोनों घायलों को किया गया वाराणसी रेफर भभुआ सदर : गुरुवार को रोहतास के शिवसागर थाने के सकुही गांव निवासी चाचा-भतीजे बाइक के अनियंत्रित हो जाने से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना सुबह लगभग 10 बजे भभुआ-बेलाव सड़क पर हुई. हादसे के बाद दोनों चाचा और भतीजा को ग्रामीणों की मदद […]
भभुआ सदर : गुरुवार को रोहतास के शिवसागर थाने के सकुही गांव निवासी चाचा-भतीजे बाइक के अनियंत्रित हो जाने से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना सुबह लगभग 10 बजे भभुआ-बेलाव सड़क पर हुई. हादसे के बाद दोनों चाचा और भतीजा को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए रामपुर पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया. जहां दोनों की चिंताजनक हालत देख उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान रोहतास जिले के शिवसागर थाना अंतर्गत सकुही गांव निवासी सोमारू बैठा के बेटे और सरकारी शिक्षक छट्ठू बैठा और उसी गांव के अशोक बैठा का बेटा संजय कुमार बताये जाते हैं.
पता चला है कि सड़क दुर्घटना का शिकार हुए छट्ठू बैठा की छोटी बहन की शादी इस महीने की अंतिम सप्ताह में हैं. वह गुरुवार को भभुआ में रहनेवाले अपने हित परिचितों को चाचा के साथ शादी का कार्ड बांटने भभुआ आ रहे था. इसी दौरान बेलाव थाना क्षेत्र के बसुहारी मोड़ के समीप अचानक बाइक चला रहे छट्ठू बैठा के आंख में कोई कीट उड़ते हुए चला गया. जिससे विचलित होने की वजह से तेज रफ्तार में रही बाइक अनियंत्रित हो गयी और बाइक सवार दोनों सड़क पर घिसटाते हुए दूर जा गिरे और चोट अधिक आने से दोनों अचेत हो गये. उधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन और शहर में रहनेवाले उनके परिचित सदर अस्पताल पहुंच गये और रेफर किये जाने के बाद दोनों को एंबुलेंस से वाराणसी लेकर निकल गये. डॉक्टर के अनुसार दोनों की हालत काफी नाजुक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement