इरोड (तमिलनाडु): कावेरी मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार की कथित ‘निष्क्रियता’ के विरोध में गुरुवार को यहां 25 वर्षीय व्यक्ति ने आत्मदाह कर लिया. 90 प्रतिशत तक झुलसे धर्मलिंगम की आज इरोड के सरकारी अस्पताल में मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें : कावेरी विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 3 दिन के अंदर कर्नाटक छोड़ें 6000 क्यूसेक पानी
पुलिस ने कहा कि ऐसा बताया जा रहा है कि व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. व्यक्ति ने आत्मदाह की कोशिश तब की, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुवेदांती में देश की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन करने राज्य के दौरे पर आये हुए हैं. धर्मलिंगम के घर की दीवार पर लिखे संदेश में कहा गया है, ‘कावेरी का जल तमिलनाडु के लोगों की जीवनरेखा है. अभी तक मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कावेरी प्रबंधन बोर्ड गठित करने पर कोई कदम नहीं उठाया. मैं मोदी के तमिलनाडु दौरे का विरोध करता हूं.’
इसे भी पढ़ें : कावेरी विवाद: पीएम मोदी की अपील के बाद भी हिंसा जारी
पुलिस ने बताया कि उसने अपने ऊपर केरोसिन छिड़का और आग लगा ली. चिकित्सकों ने बताया कि वह 90 प्रतिशत तक झुलस गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. कावेरी प्रबंधन बोर्ड गठित करने की मांग को लेकर एक अप्रैल से राज्य में राजनीतिक दल, तमिल समर्थक संगठन, स्वयंसेवी संगठन और छात्र समूह प्रदर्शन कर रहे हैं.