11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : राबड़ी देवी ने वापस की सुरक्षा, सीएम को लिखा पत्र, जवाब में पुलिस ने भी जारी की चिट्ठी

पटना : घर में सीबीआई के छापे और सुरक्षा में कटौती के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी नाराज हैं. राबड़ी देवी ने कहा है उनको बहुत की परेशान किया जा रहा है. प्रधानमंत्री सीबीआई लेकर पटना में घुसते हैं. नीतीश कुमार उनकी सुरक्षा कम करते हैं. अब तो बस जान ही बची है […]

पटना : घर में सीबीआई के छापे और सुरक्षा में कटौती के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी नाराज हैं. राबड़ी देवी ने कहा है उनको बहुत की परेशान किया जा रहा है. प्रधानमंत्री सीबीआई लेकर पटना में घुसते हैं. नीतीश कुमार उनकी सुरक्षा कम करते हैं. अब तो बस जान ही बची है वे उसको भी ले लें. पूर्व मुख्यमंत्री ने अपना विरोध प्रकट करते हुए सुरक्षा कर्मियों और गाड़ियों को वापस कर दिया है. 10 सर्कुलर रोड. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के सरकारी आवास में सात सुरक्षा पोस्ट हैं
बुधवार को इन पर सन्नाटा पसरा हुआ था. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मामले को लेकर आक्रोशित नजर आयीं. वह खुलकर बोलीं कि उनको और उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है. उनसे कितनी बार पूछताछ होगी. क्या बात पूछना रह गया है. जान बाकी है मोदी और नीतीश वह भी ले लें. जी भरकर परेशान कर लें. उनकी सुरक्षा बिहार की जनता और राजद का कार्यकर्ता करेगा. सुरक्षा और गाड़ियां लौटाने के बाद राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है उसमें कहा है कि उनको आवासीय सुरक्षा के साथ- साथ चलन सुरक्षा के रूप में बीएमपी 2 के कमांडो की प्रतिनियुक्त की गयी थी. लालू प्रसाद जब 23 दिसंबर 17 को जेल गये थे तब सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके साथ प्रतिनियुक्त सभी सुरक्षाकर्मियों को वापस ले लिया था.
राबड़ी के पत्र के जवाब में पुलिस ने भी जारी की चिट्ठी
लालू प्रसाद के सरकारी आवास से मंगलवार की रात को बीएमपी के कमांडो को हटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपनी सुरक्षा वापस कर मुख्यमंत्री को चिठ्ठी लिखी है. अब बिहार पुलिस ने भी प्रेसनोट जारी कर लालू और उनके परिवार की सुरक्षा की स्थिति को स्पष्ट कर दिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी
राबड़ी देवी को जेड प्लस एवं एसएसजी एक्ट के तहत सुरक्षा मिली हुई है. अंगरक्षक , पायलट , स्कोर्ट, हाउस गार्ड, निगरानी हेतु पुलिस कर्मी, जांच हेतु पुलिस कर्मी एवं बुलेट प्रूफ कार सहित कुल 36 सुरक्षा कर्मी अनुमान्य हैं जबकि वर्तमान में 56 सुरक्षा कर्मी उपलब्ध हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद (10 सर्कुलर रोड पटना)
लालू प्रसाद को जेड प्लस एवं एसएसजी एक्ट के तहत सुरक्षा अनुमान्य है. 10 सर्कुलर रोड पटना आवास की सुरक्षा को बिहार पुलिस के तीन पुलिस अधिकारी एवं 2-8 सीआरपीएफ बल उपलब्ध हैं.
तेजस्वी प्रसाद यादव (5 देश रत्न मार्ग, पटना)
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री बिहार तेजस्वी प्रसाद यादव की सुरक्षा में सात अंगरक्षक, 2-8 अंगरक्षक कुल 16 सुरक्षा कर्मी अनुमान्य है. इसके विपरीत अंगरक्षक , पायलट , स्कोर्ट, हाउस गार्ड,कुल 27 सुरक्षा कर्मी उपलब्ध हैं.
तेज प्रताप यादव, विधायक एवं पूर्व मंत्री
पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की सुरक्षा के लिए अनुमन्य तो तीन अंगरक्षक हैं लेकिन अंगरक्षक, स्कोर्ट सहित कुल 10 सुरक्षा कर्मी उपलब्ध हैं.
20 से अधिक विधायकों ने भी वापस की सुरक्षा
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा अपनी सुरक्षा वापस करने के बाद राजद विधायकों ने भी अपनी सुरक्षा वापस करना शुरू कर दिया है. बुधवार को 20 से अधिक विधायकों ने अपने गनर लौटा दिये. राजद के प्रवक्ता एवं हरसिद्धी से विधायक राजेन्द्र कुमार राणा, नरकटिया से विधायक डा. समीन एमएलसी डा. सुबोध राय, एज्या यादव, समता देवी, शक्ति सिंह आदि ने सरकारी सुरक्षा कर्मियों को वापस कर दिया. एक -एक विधायक की सुरक्षा में तीन-तीन सुरक्षा कर्मी तैनात थे. सुरक्षा वापस करने का यह सिलसिला अभी थमा नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें