15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर हमला, कांस्टेबल का सिर फोड़ा, तीन गिरफ्तार

कोलकाता : सॉल्टलेक सिटी सेंटर के पास बल्ले-बल्ले ढाबा के नजदीक कुछ लोगों में हो रहे मारपीट में बीच-बचाव करने व मामला सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है. डंडे से वार कर पुलिस कांस्टेबल का सिर फोड़ दिया गया. लहूलुहान हालत में जख्मी पुलिस कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया […]

कोलकाता : सॉल्टलेक सिटी सेंटर के पास बल्ले-बल्ले ढाबा के नजदीक कुछ लोगों में हो रहे मारपीट में बीच-बचाव करने व मामला सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है. डंडे से वार कर पुलिस कांस्टेबल का सिर फोड़ दिया गया. लहूलुहान हालत में जख्मी पुलिस कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी लोग फरार हो गये. गिरफ्तार आरोपियों के नाम जसमीत सिंह सिद्धु, हरदीप सिंह सिद्धु और जरमन सिंह हैं.
क्या है मामला :
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घायल पुलिस कांस्टेबल का नाम उत्तर कुमार मजुमदार है. घटना मंगलवार रात करीब सवा ग्यारह बजे की है. बल्ले-बल्ले ढाबा के सामने ही चार से पांच लोग मिलकर एक व्यक्ति की पिटाई कर रहे थे. पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके किसी ने इसकी जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस पहुंची थी. पुलिसकर्मियों ने पिट रहे व्यक्ति को हमलावरों के हाथों से छुड़ाने की कोशिशि की. पुलिस के बीच बचाव से नाराज हमलावरों ने पुलिस का विरोध किया. इसी बीच बहस के दौरान उनलोगों ने पुलिस कांस्टेबल उत्तर कुमार पर लाठी से हमला कर दिया, जिसमें उसका सिर फट गया. इसके बाद मौके पर अधिक संख्या में पुलिस के जवान पहुंचे, तीन को गिरफ्तार किया गया. बाकी फरार हो गये.
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ विधाननगर उत्तर थाने में आइपीसी की धारा 341/325/186/332/353/506/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बाकी फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें