नयी दिल्ली : विश्व हिदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष पद से प्रवीण तोगड़िया को जल्द ही हटना पड़ सकता है. उनके साथ ही राघव रेड्डी भी संगठन का अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं. इस संंबंध में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी परिषद की बैठक दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 14 अप्रैल को होनी है, जिसमें इस बारे में फैसला लिया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, विहिप के दोनों शीर्ष नेताओं को पिछले महीने नागपुर में हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में भी यह संकेत दे दिया गया है.
राघव रेड्डी की जगह वी कोकजे को विहिप का अध्यक्ष बनाए जाने की प्रबल संभावना है. प्रवीण तोगड़िया और राघव रेड्डी का कार्यकाल पिछले साल दिसंबर में ही पूरा हो चुका है. पर, संगठन की पिछली बैठक में उनके समर्थकों के विरोध के कारण उन्हें पद से हटाया नहीं जा सका.
लेकिन, अब संगठन उन्हें और राहत देने के मूड में नहीं है. पिछले दिनों प्रवीण तोगड़िया द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाये गये गंभीर आरोपों के बाद यह और मुश्किल हो गया है. तोगड़िया की मोदी से अदावत पुरानी बात है. तोगड़िया ने पिछले दिनों खुद के इनकाउंटर होने की आशंका जतायी थी और इसके लिए सरकार पर आरोप लगाया था.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सभी सहयोगी संगठनों पर लगाम लगाने की तैयारी में जुट गया है. एक साल बाद होने जा रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह और अहम है. जाहिर है इसके लिए कई संगठनों में बदलाव होगा.