11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाति को टुकड़े-टुकड़े में बांटने की हो रही साजिश : गिरिराज सिंह

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय मंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर धर्मनिरपेक्षता के आड़ में समाज को बांटने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले को जनता माफ नहीं करेगी.गिरिराजसिंह ने कहा, जाति को टुकड़े-टुकड़े में बांटने की साजिश हो रही है. यह देश के लिए […]

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय मंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर धर्मनिरपेक्षता के आड़ में समाज को बांटने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले को जनता माफ नहीं करेगी.गिरिराजसिंह ने कहा, जाति को टुकड़े-टुकड़े में बांटने की साजिश हो रही है. यह देश के लिए दुर्भाग्य है.

केंद्रीयमंत्री गिरिराजसिंह बुधवार को चंपारण सत्याग्रह कार्यक्रम में भाग लेने के बाद गोबरसही स्थित एक बस कंपनी के कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने देश में 1976 में छद्म धर्मनिरपेक्षता की राजनीति की शुरुआत की. कांग्रेस व अन्य छोटे-छोटे दलों ने इसे बढ़ाने का काम किया. जिसका दुष्परिणाम आज देखने को मिल रहा है.महात्मा गांधी, बाबा साहेबअंबेडकर व राजेंद्र प्रसाद के विचार व सोच से अलग हट कर कांग्रेस सोची समझी साजिश के तहत देश में भ्रम का माहौल बना रही है.

गिरिराज सिंह ने कहा, राहुल गांधी अनाप-शनाप बयान देते रहते है. लेकिन, जनता उनके बातों का नोटिस नहीं ले रही है. मौके पर केंद्रीय ग्रामीण राज्य मंत्री रामकृपाल यादव के साथ मृत्युजंय कुमार उर्फ पिंटू सिंह व देवांशु किशोर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें