संयुक्त राष्ट्र: रूस ने सीरिया में रसायनिक हथियारों के हमलों को अंजाम देने वालों की पहचान करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की एक जांच एजेंसी गठित करने के अमेरिका के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. विद्रोहियों के कब्जे वाली दोउमा में कथित तौर पर जहरीली गैस के हमले में कम से कम 40 लोगों के मारे जाने के बाद अमेरिका ने सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव पेश किया है.
सीरिया में अमेरिकी सैनिकों की संभावित कार्रवाई को लेकर बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका की ओर से जांच कराने का एक नया प्रस्ताव सामने आया है. गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि 48 घंटों के भीतर ‘ बड़ा निर्णय ‘ लिया जाएगा. रूस के राजदूत वासिली नेबेंजिया ने कहा कि अमेरिका के मसौदा प्रस्ताव में कुछ अस्वीकार्य तत्व शामिल हैं जो मार्च के अमेरिकी प्रस्ताव के मुकाबले इसे बदतर बनाते हैं. परिषद की एक आपात बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा , ‘‘ अब हम क्या सुन रहे हैं. मुझे डर लग रहा है कि वे एक सैन्य विकल्प की ओर देख रहे हैं. जो बहुत , बहुत खतरनाक है. ‘