चेन्नई : आईपीएल 11 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इसका आयोजन देश के महानगरों में कराया जा रहा है. लेकिन इस बीच तमिलनाडु और कर्नाटक में इसका विरोध भी शुरू हो गया है.
कावेरी प्रबंधन बोर्ड ( सीबीएम ) की गठन की मांग कर रहे तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने धमकी दी है कि चेन्नई में होने वाले आईपीएल मैच को नहीं होने देंगे. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स से भी आग्रह किया था कि टीम उनका साथ दे.खबर है कि चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच मंगलवार को होने वाले मैच के दौरान प्रदर्शन किया जाएगा. हालांकि प्रबंधन का कहना है कि मैच अपने नियत समय पर ही होगा.
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि यदि केन्द्र ने तुरंत कावेरी प्रबंधन बोर्ड ( सीबीएम ) का गठन नहीं किया तो उसे संभवत : पूरे तमिलनाडु का कोपभाजन बनना पड़ेगा. अभिनेता ने राज्य में क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल मैच कराने की भी आलोचना करते हुए कहा कि जब राज्य कावेरी मुद्दे पर आंदोलन कर रहा है , ऐसे भव्य आयोजन से सिर्फ शर्मिंदगी हासिल होगी.अपने राजनीतिक दल के गठन की इच्छा जाहिर कर चुके अभिनेता का कहना है कि पूरा तमिलनाडु एक स्वर में कावेरी प्रबंध बोर्ड के गठन की मांग कर रहा है.
उन्होंने आगाह किया, कावेरी प्रबंधन बोर्ड का गठन शीघ्र अति शीघ्र होना चाहिए.यदि केन्द्र ऐसा नहीं करता है तो उसे , पूरे तमिलनाडु के कोप का भाजन बनना पड़ेगा. आईपीएल के संबंध में सवाल करने पर अभिनेता ने विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों द्वारा टूर्नामेंट के विरोध का हवाला देते हुए कहा , अच्छा होगा कि आयोजक यहां मैच नहीं करवाएं. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा संभव नहीं है तो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को काला बैंड पहनकर खेलना चाहिए.