नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में सुल्तानपुरी इलाके में एक फैक्ट्री में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं चार लोगों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि जूते की फैक्ट्री में यह हादसा हुआ. फैक्ट्री में आग सोमवार की सुबह लगी. आग लगने के बाद इलाके में अफरा – तफरी मच गयी.
#SpotVisuals Delhi: 4 dead after fire broke out a godown in Sultanpuri at around 6 am in the morning, 9 fire tenders at the spot. pic.twitter.com/Mbw8vdEU6R
— ANI (@ANI) April 9, 2018