मुंबई : चेन्नई सुपरकिंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में कल मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 30 गेंद में 68 रन की आतिशि मैच जिताऊ पारी को अब तक की ‘अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी’ बताया. टूर्नामेंट में दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी कर रही सुपरकिंग्स ने ब्रावो की पारी के सहारे शनिवार को 166 रन के लक्ष्य को एक विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया.
मैच के 17वें ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 118 रन के साथ टीम हार के कागार पर खड़ी थी जिसे ब्रावो की शानदार पारी ने जीत में बदल दिया. ब्रावो ने कहा, ‘‘ ये मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी है. मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी प्रारूप में ऐसी पारी खेली है। इसलिए यह खास है.” उन्होंने इस दौरान सात छक्के और तीन चौके लगाकर मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजों को स्तब्ध कर दिया। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने कहा,‘‘ जैसा की आप ने देखा होगा, मैंने अर्धशतक पूरा करने के बाद बल्ला नहीं उठाया. मुझे पता था कि मेरा काम पूरा नहीं हुआ. अभी भी लंबा सफर तय करना था. मैं लय में था. मेरा पूरा ध्यान अपनी टीम के लिए मैच जीतने पर था.”
उन्होंने कहा, ‘‘ आखिरी ओवर में आउट होने से मैं निराश था. लेकिन मैंने ऐसी पारी खेली जिससे टीम जीतने की स्थिति में आ गयी और आखिरकार हम जीते। मैं खुश हूं कि मैं बल्ले से योगदान देने में सक्षम रहा.” ब्रावो ने टीम की जीत का जश्न कुछ अलग ही अंदाज में मनाया. टीम की जीत से खुश ब्रावो ड्रेसिंग रूम में जमकर नाचते नजर आये. इस दौरान वह गाना भी गा रहे थे. ड्वेन ब्रावो का नाचने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जो कि वायरल हो चला है.