पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के नेता जीतन राम मांझी ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. मांझी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि नीतीश कुमार बड़े विद्वान बन रहे हैं. लेकिन जन उपयोगी बात दूसरे लोग भी सोच सकता है, हो सकता है नीतीश कुमार ने मुझे सीएम इसलिए बनाया हो कि मुसहर जाति का है, जब चाहेंगे इनको निकाल देंगे, लेकिन हम कमजोर नहीं थे, इसलिए मैंने जनहित में 34 फैसले लिए.
मांझी ने कहा कि ताड़ी एक नेचुरल जूस है, इस पर शराब की तरह रोक गलत है, हमारी सरकार बनने पर आधा बोतल शराब मामले में पकड़े गये लोग रिहा किये जायेंगे, जब शराब चूहे पी रहे हैं, तो गरीबों को जेल क्यों भेजा जा रहा है. मांझी ने कहा कि बिहार में सांप्रदायिक तनाव और हिंसा के पीछे भाजपा का हाथ है. डीजीपी को ज्ञापन देने का नौटंकी कर रही है भाजपा, नीतीश कुमार भी भाजपा से डरे हुए हैं और अपनी कुर्सी बचा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
DGP से भाजपा नेताओं की मुलाकात पर राजनीति तेज, बयानबाजी का दौर जारी, जानें किसने क्या कहा