Advertisement
रांची नगर निगम चुनाव : महिला प्रत्याशी के पति पर रहेगी पुलिस व जिला प्रशासन की नजर
महिला प्रत्याशी के पति सहित 29 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की अनुशंसा रांची : निगम चुनाव में महिला प्रत्याशियों के पति और दबंगों पर पुलिस की नजर रहेगी. चुटिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कर्ण ने ऐसे 29 लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ 107 की कार्रवाई की अनुशंसा एसडीओ से की है. थाना […]
महिला प्रत्याशी के पति सहित 29 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की अनुशंसा
रांची : निगम चुनाव में महिला प्रत्याशियों के पति और दबंगों पर पुलिस की नजर रहेगी. चुटिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कर्ण ने ऐसे 29 लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ 107 की कार्रवाई की अनुशंसा एसडीओ से की है. थाना प्रभारी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि अलग-अलग पार्षद उम्मीदवार के समर्थक दबंग किस्म के व्यक्ति हैं.
इनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में दबदबा कायम रखने के लिए नगर निगम चुनाव 2018 में मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रलोभन और दबाव देने की सूचना पुलिस को मिल रही है. सूचना के अनुसार निगम चुनाव में अनेकों स्थानीय उम्मीदवार होने के कारण आपसी रंजिश एवं एक-दूसरे को क्षति पहुंचाने तथा विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
रिपोर्ट में जिन 29 लोगों के नाम हैं, वे सभी नगर निगम चुनाव में खड़े पार्षद के पति और समर्थक हैं. सभी चुटिया थाना क्षेत्र के विभिन्न मुहल्ला के रहने वाले हैं. राजधानी के दूसरे थाना प्रभारियों ने भी चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कई लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की अनुशंसा की है.
इनके खिलाफ की गयी है कार्रवाई की अनुशंसा
सागर मुंडा, जोगिंदर पासवान, राजा पासवान, कृष्णा चौधरी, शंभु मुंडा, गणेश मुंडा, संदीप महतो, किशोर राम, मंटू पांडेय, अनिल राम, अमित आनंद, प्रमोद भुटकुमार, राहुल कुमार, किशोर कुमार यादव, बिरजू पांडेय, अतुल चड्डा, विकास कुमार, नागेंद्र कुमार सिंह, रोहित यादव, रवि कुमार, राज कुमार साव, मोनू सिंह, भास्कर राव, राम बाबू सिंह उर्फ बाबू, अमित वर्मा, ऋषि राज जमुआर, संजय सिंह, हरि सिंह मुंडा और राजेश गुड़िया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement