नयी दिल्ली :भारत का पहला स्मार्ट और ग्रीन हाइवे बनकर तैयार है. 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बने इस 135 किलोमीटर सड़क के निर्माण से राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने में सहूलियत होगी. गाजियाबाद, फरीदाबाद, गौतम बुद्ध नगर ( ग्रेटर नोएडा ) और पलवल तक गुजरने वाली यह सड़क देश के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में शुमार था.
5 लाख टन सीमेंट और एक लाख टन स्टील से बने इस सड़क में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (HTMS) और वीडयो इंसीडेंट डिटेक्शन सिस्टम (VIDS) जैसी सुविधा है. इस हाइवे के निर्माण में ग्रीनरी का खास ख्याल रखा गया है. इस प्रोजेक्ट को मात्र 500 दिन के रिकार्ड टाइम में पूरा किया गया. जबकि इसके लिए 910 दिन का लक्ष्य रखा गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अप्रैल को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस – वे का उद्घाटन करेंगे.
Hon'ble Prime Minister to inaugurate the Eastern Peripheral Expressway & Delhi-Meerut Expressway on 15 April 2018.
Reviewed the progress of the projects’ completion with Ministry & other officials.@PMOIndia @PIB_India pic.twitter.com/fbabKgv4MN— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 28, 2018