17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता :ठगों ने खोली जुबान, तो पुलिस के उड़ गये होश!

बंगाल से जुड़े हैं तार, राज्य से भी दो गिरफ्तार कोलकाता/पाकुड़ : पाकुड़ पुलिस ने ठगी के एक ऐसे खेल का खुलासा किया है, जिसके तार पाकुड़ से लेकर पश्चिम बंगाल तक जुड़े हुए थे. पुलिस ने इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो लाखों की ठगी के चौंकानेवाले सच सामने […]

बंगाल से जुड़े हैं तार, राज्य से भी दो गिरफ्तार
कोलकाता/पाकुड़ : पाकुड़ पुलिस ने ठगी के एक ऐसे खेल का खुलासा किया है, जिसके तार पाकुड़ से लेकर पश्चिम बंगाल तक जुड़े हुए थे. पुलिस ने इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो लाखों की ठगी के चौंकानेवाले सच सामने आये.
दरअसल रिटायर्ड शिक्षक मृणाल पांडे, बेटा पार्थसारथी पांडेय और पत्नी ममता पांडे ने मिलकर मकान मालिक अन्नत तिवारी और मकान मालिक का भतीजा सेलुकस त्रिवेदी को करोड़ों रुपये का चूना लगाया.
चूना इस बात पर लगाया कि जितना रुपया वे देंगे, उसको दुगुना कर लौटाया जायेगा. अगर समय पर राशि नहीं मिली, तो चौगुना रुपया दिया जायेगा.
यह रुपया राइस पूलर मैगनेट (एक धातु का थाली या सिक्का, जो चावल को खींच लेता है) के नाम पर लिया गया. राइस पूलर मैगनेट एक बक्सा में बंद होने की बात कही गयी. बक्सा को नासा के वैज्ञानिक से खुलवाने के दावे किये जाते रहे. नासा से कई सौ अरब रुपये मिलने का लोभ दिया जाता रहा. रिटायर्ड शिक्षक के परिवार के इस झांसे में आकर अन्नत तिवारी और सेलुकस त्रिवेदी उन्हें रुपये देते रहे.
इस मामले में एक किरदार जीवन चंद्र झा उर्फ सपन मुखर्जी, जो पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के धरमपुर गांव का निवासी है, के ऊपर इस षड्यंत्र को रचने का आरोप है. आरोप है कि उसने पार्थ सारथी पांडेय को झांसे में लेकर उससे लाखों रुपये ले लिये. पार्थ पैसे लेने के लिए बैंक का एडवांस चेक काटकर देता था और भरोसा जीतता था. लेकिन वह सारा रुपया बिना किसी गारंटी के जीवन चंद्र झा उर्फ सपन मुखर्जी को देता था.
पुलिस के मुताबिक जीवन चन्द्र झा सात-आठ भाषा जानता है और अंग्रेजी बोलकर ग्राहकों को फंसाता था. इस गिरोह में पश्चिम बगाल के पूर्व मंत्री के पीए भी शामिल हैं, जिसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्य को गिरफ्तार किया है. 10 मोबाइल, छह बैंक पासबुक, नौ चेकबुक व एक एटीएम कार्ड जब्त किये गये हैं. पाकुड़ से तीन, पश्चिम बंगाल से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें