Advertisement
विकास की दौड़ में पीछे रह गया है रांची नगर निगम क्षेत्र
रांची : किसी भी समाज का विकास का पैमाना सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा स्वास्थय एवं पानी पर निर्भर करता है. शहर की साफ-सफाई भी आवश्यक है. राज्य गठन के बाद से ही रांची नगर निगम क्षेत्र विकास की दौड़ में पीछे छूटता चला गया. राजधानी का विकास जिस रफ्तार से होना चाहिए उस रफ्तार से […]
रांची : किसी भी समाज का विकास का पैमाना सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा स्वास्थय एवं पानी पर निर्भर करता है. शहर की साफ-सफाई भी आवश्यक है.
राज्य गठन के बाद से ही रांची नगर निगम क्षेत्र विकास की दौड़ में पीछे छूटता चला गया. राजधानी का विकास जिस रफ्तार से होना चाहिए उस रफ्तार से नहीं हुआ. सड़क, पानी, बिजली, साफ-सफाई की लचर व्यवस्था से राजधानी के लोग परेशान हैं. राजधानी में ट्रैफिक की व्यवस्था दिन-प्रतिदिन और भी खराब होती जा रही है. लोग जाम से परेशान रहते हैं. इन समस्याओं के समाधान के लिए नगर-निगम की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. निगम की ओर से इन समस्याओं के समाधान के लिए जो भी प्रयास अब तक किया गया है वह नाकाफी साबित हुआ है. पांच वर्ष बाद फिर चुनाव हो रहा है.
जो काम इतने दिनों में नहीं हुआ, वह हो सकता है. जो भी प्रत्याशी जीते वे मजबूत इरादे, ईमानदारी तथा इच्छाशक्ति के साथ काम करें. राजधानी में मूलभूत सुविधा के विकास पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. पानी, बिजली, सड़क, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था हो. नगर निगम द्वारा जो भी सेवा भी दी जाये, उसकी निगरानी की व्यवस्था हो, ताकि उसका संचालन बेहतर ढंग से हो सके. शहर में बाइपास सड़क का निर्माण हो, जिससे की राजधानी में ट्रैफिक की समस्या का समाधान हो सके. नगर-निगम क्षेत्र में झुग्गी-झोपड़ी में रहनेवाले लोगों के लिए पक्का मकान बनाये जाये.
नसीम अहमद, शिक्षक नेता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement