undefined
इरफ़ान खान की फिल्म ब्लैक मेल कल आने वाली है। अभिनेता अरुणोदय इस फिल्म में रणजीत की भूमिका में नज़र आएंगे और इस फिल्म में इरफ़ान की बीवी के साथ इश्क़ लड़ते नज़र आएंगे। अभिनेता अरुणोदय का कहना है की इरफ़ान के साथ उनकी कोइ भी बात नहीं हुई है। हमे उनकी निजी मामलो से दूर रहना है।