25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सड़क से सटे विद्यालयों की बनेगी बाउंड्री

पटना सिटी : विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा के लिए ऐसे प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को चिह्न्ति कर वहां चहारदीवारी निर्माण की योजना बनायी गयी है, जो सड़क के किनारे हैं. इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने निर्गत पत्र में कहा है कि वैसे प्राथमिक व मध्य […]

पटना सिटी : विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा के लिए ऐसे प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को चिह्न्ति कर वहां चहारदीवारी निर्माण की योजना बनायी गयी है, जो सड़क के किनारे हैं. इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने निर्गत पत्र में कहा है कि वैसे प्राथमिक व मध्य विद्यालय जो सड़क के सटे हुए हैं, जिनमें आवश्यकता अनुसार चहारदीवारी के निर्माण की योजना व प्राक्कलन तैयार कर विभाग को उपलब्ध करायें ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. दरअसल मुजफ्फरपुर में हुए हादसा के बाद सरकार की ओर से उठाये गये कदम को लेकर यह आदेश निर्गत किया गया है.
तीन अंचलों में 11 विद्यालय सड़क पर
पटना सिटी के तीन अंचलों में 11 ऐसे विद्यालय हैं, जो मुख्य पथ व संपर्क सड़क किनारे हैं. ऐसे विद्यालयों में तालीम पाने के लिए बच्चे हर रोज वाहनों की तेज रफ्तार खतरा झेल आते हैं. गुलजारबाग अंचल में सात,मालसलामी अंचल में दो व चौक अंचल में एक विद्यालय है,जो सड़क किनारे है. कुछ इसी तरह की स्थिति उच्च विद्यालयों की भी है.
आधा दर्जन से अधिक विद्यालय मुख्य सड़कों के किनारे हैं. यह तो मुख्य मार्ग व संपर्क पथों की बातें हो गयीं. एनएच की बातें करें , तो पटना सदर अंचल में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय पहाड़ी है. जहां हर रोज छात्र-छात्राएं एनएच को लांघ कर तालीम पाने जाती हैं.
एनएच के किनारे पहाड़ी मोड़ पर राजकीय मध्य विद्यालय है, जबकि गुलजारबाग अंचल के सात विद्यालयों में बबुआगंज मध्य विद्यालय,मैकेंजी मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय तुलसी मंडी, मध्य विद्यालय महारागंज, मध्य विद्यालय मिर्दाहा टोली, मध्य विद्यालय गायघाट व उर्दू प्राथमिक विद्यालय सकरी गली हैं, जो मुख्य मार्ग अशोक राजपथ व सुदर्शन पथ के साथ संपर्क पथ शेरशाह पथ में स्थित हैं. मालसलामी अंचल की बात करें , तो मारवाड़ी मध्य विद्यालय कचौड़ी गली, आर्य सांस्कृतिक मध्य विद्यालय मसूरगंज और चौक अंचल की बात करें तो प्राथमिक विद्यालय चीक टोली हैं.
कुछ स्कूलों की चहारदीवारी है जर्जर
बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यालय सचिव सूर्यकांत गुप्ता की मानें, तो यू तो सड़क किनारे स्थित विद्यालय में कुछ की चहारदीवारी जर्जर है. उनका कहना है कि सड़क पर स्थित विद्यालयों में छुट्टी के समय ट्रैफिक पुलिस रहे. यातायात को नियंत्रित करते हुए बच्चों को सुरक्षित सड़क पार कराये. विद्यालय के पास संकेत का बोर्ड लगाने, स्पीड ब्रेकर व जेबरा क्रॉसिंग बनवाने के साथ शिक्षकों द्वारा भी कतारबद्ध तरीके से बच्चों को सुरक्षित सड़क पार करा घर भेजा जाये.
इन विद्यालयों में खतरा
अंचल कुल विद्यालय सड़क पर विद्यालय
गुलजारबाग अंचल 28 सात
मालसलामी अंचल 37 दो
चौक अंचल 28 एक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें