21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले से घात लगाये थे अपराधी

किसी ने नहीं थी दुश्मनी, काफी हंसमुख व मिलनसार स्वाभाव के थे संजय बैजनाथपुर : सदर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर-सहरसा मुख्य मार्ग स्थित पटुआहा बजरंग बली मंदिर के समीप गुरुवार की अहले सुबह अज्ञात अपराधियों ने सौरबाजार थाना के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के खजूरी पंचायत स्थित सपहा साहू टोला निवासी किसान की गोली मार […]

किसी ने नहीं थी दुश्मनी, काफी हंसमुख व मिलनसार स्वाभाव के थे संजय

बैजनाथपुर : सदर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर-सहरसा मुख्य मार्ग स्थित पटुआहा बजरंग बली मंदिर के समीप गुरुवार की अहले सुबह अज्ञात अपराधियों ने सौरबाजार थाना के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के खजूरी पंचायत स्थित सपहा साहू टोला निवासी किसान की गोली मार कर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार, बताया गया है कि सपहा साहू टोला सेवानिवृत्त शिक्षक विंदेश्वरी साह के 45 वर्षीय पुत्र संजय साह अपने बड़े पुत्र नीतीश कुमार को सहरसा रेलवे स्टेशन कोसी एक्सप्रेस ट्रेन पर छोड़ने गये थे.
जो राजस्थान कोटा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. वापस घर लौटने के क्रम में उक्त स्थान पर पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनकी बाइक रुकवा कर सामने से गोली मार दी. सुबह के समय सड़क सुनसान रहने के कारण काफी समय तक संजय दर्द से कराहते रहे. अपराधियों ने उनकी छाती तथा पंजड़े में गोली मारी थी. बाद में बैजनाथपुर की ओर से सहरसा जा रहे एक ऑटो से उन्हें सहरसा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. लेकिन हत्या के कारणों का पता चल नहीं पाया है.
मृतक के परिजनों ने किसी से दुश्मनी नहीं होने की बात कही. स्थानीय लोगों ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वे काफी शांत स्वभाव के थे. वे मिलनसार व्यक्ति थे. खेती बारी कर पूरे परिवार का भरण पोषण करते थे. संजय के परिजनों व स्थानीय लोगों ने हत्या के विरोध में बैजनाथपुर चौराहे पर सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया. जाम की वजह से छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस बीच वाहन चालक सहरसा, मधेपुरा, घैलाढ व सोनवर्षाराज जाने के लिए विकल्प मार्ग तलाशते रहे. कई बड़े व छोटे वाहन यत्र तत्र फंसे रहे. जाम करीब पांच घंटे तक लगा रहा. जिसके बाद सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी लालबाबु पासवान, राजद नेता रंजीत यादव, भारत यादव, पुलिस शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह, बनगांव थानाध्यक्ष सरवर आलम, सिमरी बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष रणबीर कुमार, मुखिया पंकज कुमार , गम्हरिया पंचायत के पूर्व मुखिया पप्पू कुमार अस्थाना, संजय साह, अर्जुन यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधि ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त करवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें