25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल में पुलिस वाहन की ठोकर से वृद्ध की मौत जाम, थाने में तोड़फोड़

सरायगढ़(सुपौल) : एनएच 57 सड़क मार्ग पर सरायगढ़ गांव के पास बुधवार की रात बाइक सवार 65 वर्षीय मो जुमराती की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सरायगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 07 निवासी मृतक अपने बाइक से भपटियाही स्थित एक नर्सिंग होम में अपनी बीमार […]

सरायगढ़(सुपौल) : एनएच 57 सड़क मार्ग पर सरायगढ़ गांव के पास बुधवार की रात बाइक सवार 65 वर्षीय मो जुमराती की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सरायगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 07 निवासी मृतक अपने बाइक से भपटियाही स्थित एक नर्सिंग होम में अपनी बीमार पत्नी जहुरा खातून को रात का खाना देने जा रहे थे.

इस बीच भपटियाही थाना पुलिस की वाहन की से बाइक सवार को ठाेकर लग गयी. इससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भपटियाही थाना पुलिस एक पिकअप वैन पर लाद कर ले जा रहे मवेशी का पीछा कर रहे थे. तेज गति में जा रही भपटियाही पुलिस वाहन ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दी.

घटना के बाद पुलिस वाहन को लेकर चालक मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि अक्सर पुलिस मवेशी से लदी गाड़ी से अवैध उगाही को लेकर रोकती है और गाड़ी चालक स्पीड बढ़ा देता है. इस कारण इस तरह की घटना घटती है. इसी तरह बुधवार को भी पुलिस ने वाहन

का पीछा किया, जो बड़े हादसे का कारण बना.
सुपौल में पुलिस…
इसके बाद लोगों का गुस्सा फूटा और घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने 05 घंटे तक एनएच 57 को जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. जाम की सूचना पर मौके पर सदर एसडीओ नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी, एसडीपीओ विद्यासागर, प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, बीडीओ वीरेंद्र कुमार, सीओ शरत कुमार मंडल, किसनपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, भपटियाही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा सहित पुलिस के अन्य जवानों ने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाया बुझाया. आश्वासन दिया गया कि दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी, तब जाकर जाम को हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें