17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने स्कूल के डेस्क-बेंच को भी आग के हवाले किया

मझौलिया : छात्रवृत्ति नहीं मिलने से नाराज छात्रों को गुस्सा गुरूवार को इस कदर भड़क किया कि सभी ने जमकर बवाल किया. इतना ही नहीं छात्रों ने स्कूल के डेस्क-बेंच को भी आग के हवाले कर दिया. मामला मझौलिया थाना क्षेत्र करमवा पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भरवलिया का है. बवाल की सूचना पर […]

मझौलिया : छात्रवृत्ति नहीं मिलने से नाराज छात्रों को गुस्सा गुरूवार को इस कदर भड़क किया कि सभी ने जमकर बवाल किया. इतना ही नहीं छात्रों ने स्कूल के डेस्क-बेंच को भी आग के हवाले कर दिया. मामला मझौलिया थाना क्षेत्र करमवा पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भरवलिया का है. बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

छात्रों का कहना था कि उन्हें छात्रवृत्ति की राशि नहीं दी जा रही है. पूछने पर विद्यालय प्रशासन हीलाहवाली करता है. छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल में मध्यान्ह भोजन मेनू के हिसाब से कभी नहीं बनता है.
प्रधानाध्यापक व शिक्षकों स्कूल में पिकनिक मनाते हैं. वही बिहार सरकार की महत्व कांक्षी योजना छात्रों का परिभर्मण बीते कई वर्षों से नहीं चल रहा है. वहीं छात्रों के लिये एक चापाकल है, जो खराब पड़ा हुआ था और शिक्षक कभी भी समय से नहीं आते है. विद्यालय परिसर में चारों गंदगी फैली हुयी है. छात्र गुड्डु कुमार, रंजीत कुमार दास, दीपक कुशवाहा, अर्जुन कुमार पटेल, दिलीप कुमार, रवि कुमार, जगधारी कुमार सहित अन्य ने बताया कि यहां शैक्षणिक माहौल नहीं रह गया है. इस संदर्भ में प्रधानाध्यापक गुदर मांझी के मोबाइल पर संपर्क करने पर उनके परिजनों से बात हुई और बताया गया कि प्रधानाध्यापक की तबियत खराब है.
वहीं वरीय शिक्षक रामनाथ ठाकुर व सोनी कुमारी पर बिना छुट्टी स्वीकृत कराये गैरहाजिर होने का आरोप छात्रों ने लगाया. प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानाध्यापक गुदर मांझी को पैरालाइसिस अटैक होने से करीब 6 माह से स्कूल बिना प्रभार के चल रहा है. मौके पर पहुंचे मझौलिया थाना के जमादार विन्देश्वरी राय ने दलबल के साथ विद्यालय पहुंच मामले को शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें