वाशिंगटन: अमेरिकाके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर मैक्सिको से जुड़ी अपनी सीमा पर नेशनल गार्ड तैनात करेंगे, ताकि पड़ोसी देश से होने वाले अवैध आव्रजन को रोका जा सके. व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान ‘होमलैंड सिक्यूरिटी सेक्रेटरी’ क्रेस्टेन मिशेल नीलसन ने कहा, ‘खतरा वास्तविक है.’
इसे भी पढ़ें : मेक्सिको-अमरीका के बीच दीवार से क्या बदलेगा?
उन्होंने कहा, ‘सीमा पार से लगातार अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी, खतरनाक गिरोहों एवं अंतरराष्ट्रीय अापराधिक संगठनों की गतिविधियां और अवैध आव्रजन बढ़े स्तर पर हो रहा है.’ क्रेस्टेन ने कहा, ‘यह केवल अमेरिकी समुदाय और बच्चों के लिए नहीं, कानून के उन सभी नियमों के लिए भी खतरा है, जिसके तहत हमारे देश की स्थापना की गयी है.’
इसे भी पढ़ें : मेक्सिको के राष्ट्रपति ने रद्द किया अमेरिका दौरा, अब ‘अंगुली टेढ़ी’ कर दीवार का पैसा निकालेंगे ट्रंप
उन्होंने कहा, ‘ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए राष्ट्रपति ने सुरक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय को हमारे गवर्नरों के साथ मिलकर काम करने और सीमा गश्ती दल की सहायता के लिए दक्षिण पश्चिम सीमा पर नेशनल गार्ड की तैनाती करने को कहा है.’ क्रेस्टेन ने बताया कि राष्ट्रपति इस संबंध में शुक्रवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे. उन्होंने कहा, ‘यह कार्रवाई करने का समय है.’