रांची : झाविमो ने नगर निगम चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी किया है. राजधानी को स्वच्छ, सुंदर और इसकी पुरानी हरियाली लौटाने का वादा किया है़
राजधानी में पेयजल संकट दूर करने, वर्ष भर में पांच करोड़ पेड़ लगाने, शहर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को समृद्ध करने, शहर में सामुदायिक भवन, सीवरेज-ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने और अतिक्रमणकारियों के लिए व्यवस्थित मार्केट बनाने का वादा किया है.
पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पार्टी नेता बंधु तिर्की, राजीव रंजन मिश्रा, केके पोद्दार, शोभा यादव, सुचिता सिंह और तौहिद आलम ने घोषणा पत्र जारी किया. मौके पर पार्टी अध्यक्ष श्री मरांडी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में नगर निगम को काम नहीं करने दिया गया. सरकार ने नगर सरकार को अधिकार नहीं दिये. शहर के विकास के लिए कोई काम नहीं हुआ. श्री मरांडी ने कहा कि कोई प्लॉनिंग नहीं दिख रही है़
झाविमो को मौका मिला, तो शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाया जायेगा़ उन्होंने कहा कि हम किसी को उजाड़ने के लिए नहीं आयेंगे, सब्जी-फल वालों के लिए आधुनिक बाजार बनाया जायेगा. श्री मरांडी ने कहा कि रांची नगर निगम में मेयर-डिप्टी मेयर कमीशन के लिए लड़ते रहे और भाजपा ने उन्हें ही उम्मीदवार बना दिया.
घोषणा पत्र में मुख्य बातें
– पांच वर्ष में पांच करोड़ पेड़-पौधा लगायेंगे – भू-जलस्तर को संरक्षित करने के लिए जल संचय को प्रोत्साहित किया जायेगा – शहर के पारंपरिक, धार्मिक व एेतिहासिक स्थलों का सुंदरीकरण किया जायेगा – शहर में उत्सव हॉल, मैरेज हॉल और सामुदायिक भवन बनाये जायेंगे – राजधानी के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा – प्रत्येक वार्ड में मोहल्ला क्लिनिक बनाया जायेगा -शहर में यातायात व्यवस्था सुगम बनाया जायेगा – शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाया जायेगा – शहर के गरीबों के लिए पक्का मकान उपलब्ध कराया जायेगा.