Advertisement
बिहार : पूर्ण शराबबंदी के आज दो साल पूरे, अपराध घटे, घरों में शांति, आर्थिक स्थिति व सेहत सुधरी
पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के आज दो साल पूरे हो रहे हैं. शराबबंदी से राज्य में न केवल अपराध और सड़क हादसों में काफी कमी आयी है, बल्कि लोगों के जीवन स्तर और स्वास्थ्य में सुधार भी आया है. गांव-घर में शांति भी कायम हुई है. यही कारण है कि शराबबंदी कानून को […]
पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के आज दो साल पूरे हो रहे हैं. शराबबंदी से राज्य में न केवल अपराध और सड़क हादसों में काफी कमी आयी है, बल्कि लोगों के जीवन स्तर और स्वास्थ्य में सुधार भी आया है. गांव-घर में शांति भी कायम हुई है.
यही कारण है कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने में राज्य सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. इस मामले में अब तक की गयी कार्रवाई के आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं.
शराबबंदी के बाद तनाव, सड़क हादसा, हृदय और लिवर के मरीजों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. राज्य के 25 जिलों मे्रं मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की ओर से कराये गये इस सर्व में पाया गया है कि तनाव के मामले में 75%, तो लिवर के 20% और हृदय के मरीजों में 25% की गिरावट दर्ज की गयी है. 75 से 80% लोगों ने माना कि शराबबंदी के बाद गृह कलह खत्म हुए और पारिवारिक रिश्ते में बढ़ोतरी हुई है.
शराबबंदी के बाद बिहार में बड़े अपराध जैसे फिरौती, हत्या व डकैती की वारदातों में उल्लेखनीय कमी आयी है़ शराबबंदी से पहले चालू दशक के मध्य तक जहां डकैती के मामले बिहार में औसतन पांच सौ के आसपास रहे. वहीं, अब यह आंकड़ा 325 के आसपास सिमट गया है. इस तरह चालू दशक की शुरुआत में समूचे प्रदेश में हत्या की वारदातें औसतन तीन हजार के ऊपर ही दर्ज की गयीं, लेकिन अब यह आंकड़ा तीन हजार से काफी नीचे आ गया है.
यही नहीं शराब पीकर उपद्रव करनेवालों की संख्या नगण्य रह गयी है. यह निष्कर्ष अपराध से जुड़े आंकड़ों के विश्लेषण पर आधारित है. पुलिस अपराधों में आयी कमी का बड़े स्तर पर वैज्ञानिक और तार्किक अध्ययन कर रही है. अहम बात यह हैं कि गंभीर वारदातों को अंजाम देनेवालों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि शराबबंदी के बाद वारदातों में नये लोगों को शामिल करना मुश्किल हो गया है़
1.06 लाख एफआईआर, 1.27 गिरफ्तारियां
पूर्ण शराबंदी के दो वर्षों में राज्य सरकार ने शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वाले करीब 1.06 लाख एफआईआर दर्ज करायी गयीं, जिनमें 1.27 लाख लोग गिरफ्तार कर जेल भी भेजे गये. इनमें से अकेले उत्पाद विभाग द्वारा दर्ज कराये गये 45,600 मामलों में 25 लोगों को सजा भी दिलायी गयी है.
इन 25 लोगों को न्यूनतम एक साल से लेकर 15 साल तक की सजा हुई. वहीं, पुलिस की ओर से दर्ज किये गये 60,354 मामलों में 87 हजार से अधिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. उत्पाद, मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग के आंकड़ों की मानें तो गिरफ्तार लोगों में 68 फीसदी शराब पीने के, जबकि 23.55 फीसदी लोग शराब बेचने के आरोप में जेल भेजे गये हैं. खास बात है कि इस अवधि में देसी शराब से दोगुनी से अधिक विदेशी शराब जब्त की गयी है.
बांका व गया में चार-चार को सजा : उत्पाद विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 12 जिलों में 25 लोगों को शराब पीने-पिलाने के जुर्म में सजा दिलायी गयी है.
सर्वाधिक चार- चार आरोपितों को बांका व गया जिलों में सजा सुनायी गयी है. इसके साथ ही पश्चिमी चंपारण व नालंदा में तीन-तीन, किशनगंज, खगड़िया व जहानाबाद में दो-दो जबकि अररिया, बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, मधुबनी व सहरसा में एक-एक लोगों को सजा हुई है.
इन अभियुक्तों पर करीब 21. 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगा है. अवैध रूप से शराब पीने के पांच आरोपितों को पांच-पांच वर्ष की, जबकि बेचने वाले सात अभियुक्तों को 10-10 साल और एक अभियुक्त को 15 साल की कड़ी सजा सुनायी गयी है.
दर्ज मामलों में 4.59% अवैध ढुलाई के
उत्पाद विभाग के मुताबिक विभाग द्वारा दर्ज 45,600 कांडों में सर्वाधिक 68.66% यानी 31105 कांड अवैध रूप से शराब पीने के, जबकि 23.55% यानी 9511 कांड अवैध शराब पिलाने के हैं. अवैध भंडारण के लिए 3.20% यानी 2919 मामले, जबकि शराब के अवैध परिवहन के 4.59% यानी 2065 मामले में एफआईआर दर्ज करायी गयी.
देसी से दोगुनी विदेशी शराब बरामद
उत्पाद विभाग की छापेमारी में पिछले दो वर्षों के दौरान देसी से दोगुनी से अधिक विदेशी शराब की बरामदगी की गयी है. इस अवधि में 8.50 लाख लीटर देसी शराब, जबकि 17.59 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. इन वर्षों में बिहार पुलिस ने एक लीटर भी बीयर या ताड़ी की जब्ती नहीं दिखायी है, जबकि इसी दौरान उत्पाद विभाग ने 40,999 लीटर या जबकि 12,057 लीटर बीयर भी जब्त की.
उत्पाद विभाग ने 45,600 पर दर्ज कराये मामले, 25 को दिलायी सजा
एक साल से लेकर 15 साल तक की हुई सजा
68.66% पीने वाले, 23.55% बेचने वालों पर हुआ केस
देसी शराब से दोगुनी से अधिक विदेशी शराब जब्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement