Advertisement
बिहार : हाईकोर्ट का फैसला, पीयू छात्र संघ के अध्यक्ष बने रहेंगे दिव्यांशु भारद्वाज
पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर दिव्यांशु भारद्वाज बने रहेंगे. पटना हाईकोर्ट ने पटना विवि के फैसले को निरस्त कर दिया है. पटना विवि प्रशासन ने एक ही अवधि में दो विवि में नामांकन के आधार पर दिव्यांशु भारद्वाज के निर्वाचन को रद्द कर दिया था. लेकिन हाईकोर्ट ने बुधवार को […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर दिव्यांशु भारद्वाज बने रहेंगे. पटना हाईकोर्ट ने पटना विवि के फैसले को निरस्त कर दिया है.
पटना विवि प्रशासन ने एक ही अवधि में दो विवि में नामांकन के आधार पर दिव्यांशु भारद्वाज के निर्वाचन को रद्द कर दिया था. लेकिन हाईकोर्ट ने बुधवार को दिव्यांशु भारद्वाज के निर्वाचन को वैध ठहराया.
इसके बाद पटना विवि प्रशासन ने गुरुवार को होने वाले छात्र संघ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को अगले आदेश तक रद्द कर दिया. न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह की एकलपीठ ने दिव्यांशु भारद्वाज की रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें अध्यक्ष पद से हटाने संबंधी विवि के आदेश को गलत मानते हुए उसे निरस्त कर दिया. कोर्ट ने दिव्यांशु के पटना यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में दाखिले को सही माना.
मालूम हो कि पटना विविव छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज की डिग्री की जांच को लेकर उठे सवाल पर कुलपति प्रो. रासबिहारी प्रसाद सिंह के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया था.
प्रोवीसी प्रो. डॉली सिन्हा को चेयरमैन और सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. श्रीकांत सिंह और भूगर्भशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. कृतेश्वर प्रसाद को इसका सदस्य बनाया गया था. कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट कुलपति को सौंपी थी, जिसमें एक ही अवधि में पटना विवि और हिमालयन विवि, इटानगर में नामांकन के लिए उन्हें दोषी ठहराया था. इस जांच रिपोर्ट के आधार पर पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज के निर्वाचन को रद्द कर दिया था.
पीयू डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो एनके झा ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले का पीयू प्रशासन सम्मान करेगा. इसमें जो भी बातें कही गयी है, उन पर अमल किया जायेगा. वहीं, उपाध्यक्ष योशिता पटवर्धन को लेकर उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने केवल दिव्यांशु के मामले पर फैसला दिया है. इसलिए केवल छात्र संघ के अध्यक्ष पर आये फैसले पर पीयू अागे काम करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement