Advertisement
कोलकाता : मां व दो बेटों ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की
बैंकों के रिकवरी एजेंट कर्ज चुकाने के लिए डाल रहे थे दबाव कोलकाता : बैंक कर्ज के बोझ तले दबे एक परिवार के तीन सदस्यों ने बुधवार सुबह जहर खाकर जान देने की कोशिश की. एक बेटे की मौत हो गयी और मां तथा दूसरा बेटा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. […]
बैंकों के रिकवरी एजेंट कर्ज चुकाने के लिए डाल रहे थे दबाव
कोलकाता : बैंक कर्ज के बोझ तले दबे एक परिवार के तीन सदस्यों ने बुधवार सुबह जहर खाकर जान देने की कोशिश की. एक बेटे की मौत हो गयी और मां तथा दूसरा बेटा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.
घटना जादवपुर इलाके के इब्राहिमपुर रोड की है. जानकारी के अनुसार, साथी सरकार (55), अनिर्बान सरकार (38) और अरिजीत सरकार (28) ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. स्थानीय लोगों से सूचना पाकर जादवपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को एमआर बांगुर अस्पताल ले गयी. जहां चिकित्सकों ने बड़े बेटे अनिर्बान को मृत घोषित कर दिया. वहीं मां साथी सरकार व बेटा अरिजीत की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
पुलिस को प्राथमिक जांच में स्थानीय लोगों से पता चला है कि साथी के बड़े बेटे अनिर्बान ने व्यापार के सिलसिले में दो बैंकों से 30 लाख रुपये का कर्ज लिया था.
इधर, व्यापार ठीक नहीं चलने के कारण वह बैंक के कर्ज का भुगतान नहीं कर पा रहे थे. इसके कारण आये दिन बैंकों की तरफ से रिकवरी एजेंट घर पर आकर कर्ज चुकाने की धमकी दे रहे थे.
कई बार बैंकों की ओर से नोटिस भी आ चुका था. इसी कारण पूरा परिवार चिंतित रह रहा था. प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है कि कर्ज के बोझ से छुटकारा पाने के लिए ही तीनों ने खुद को कमरे में बंद कर एक साथ जहर खा लिया होगा. इलाके के लोगों से पुलिस को यह भी पता चला कि साथी के पति ने भी कुछ महीने पहले इसी तरह से आत्महत्या की थी. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement