19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा समर्थकों का हंगामा, नहीं हो सका यूनियनों का कन्वेंशन

बच्चा सिंह को अध्यक्ष मंडली में शामिल नहीं करने और कुंती गुट के केडी पांडेय को शामिल करने का विरोध धनबाद : यला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में बुधवार को यूनियनों का संयुक्त कन्वेंशन जनता मजदूर संघ के आपसी विवाद की भेंट चढ़ गया. जमसं (बच्चा गुट) के महामंत्री व पूर्व मंत्री बच्चा सिंह को […]

बच्चा सिंह को अध्यक्ष मंडली में शामिल नहीं करने और कुंती गुट के केडी पांडेय को शामिल करने का विरोध

धनबाद : यला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में बुधवार को यूनियनों का संयुक्त कन्वेंशन जनता मजदूर संघ के आपसी विवाद की भेंट चढ़ गया. जमसं (बच्चा गुट) के महामंत्री व पूर्व मंत्री बच्चा सिंह को अध्यक्षमंडली में शामिल नहीं किये जाने एवं जमसं (कुंती गुट) के केडी पांडेय को शामिल किये जाने का विरोध ने हंगामा का रूप ले लिया. बच्चा सिंह के समर्थक अध्यक्षमंडली मुर्दाबाद, बच्चा सिंह जिंदाबाद, रमेंद्र कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. वे कुछ सुनने को तैयार नहीं थे.
हंगामा बढ़ता देख बीएमएस नेताओं ने इसे एचएमएस का अंदरूनी विवाद बताते हुए कन्वेंशन का बहिष्कार कर दिया. इसके कुछ देर बाद कन्वेंशन रद्द करने की घोषणा कर दी गयी. बाद में मीडिया से बात करते हुए बच्चा सिंह ने कहा कि कोई चोर-चुहाड़ अध्यक्षमंडली में शामिल हो यह स्वीकार नहीं. वे मजदूर हित में 16 अप्रैल की हड़ताल को सफल बनाने का काम करेंगे. अन्य मजदूर संगठन के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि 16 अप्रैल को हड़ताल होगी. विदित हो कि प्रस्तावित हड़ताल पर मंथन करने के लिए कन्वेंशन का आयोजन किया गया था.
हंगामा देख पहले बीएमएस ने किया बहिष्कार, फिर कन्वेंशन रद्द करने की हुई घोषणा
कोल इंिडया में 16 अप्रैल की हड़ताल पर मंथन के लिए बुलाया गया था संयुक्त कन्वेंशन
दूर-दूर से आये थे यूनियन के प्रतिनिधि
संयुक्त कन्वेंशन में भाग लेने नागपुर, विलासपुर, कोरबा, सिंगरौली, रांची, कोलकता आदि जगहों से लोग आए थे. वे आज की घटना को देख आश्चर्य प्रकट कर रहे थे. कह रहे थे कि ऐसा नहीं होना चाहिए. यह मजदूरों के अस्तित्व का सवाल है. अध्यक्ष मंडली में शामिल होने को मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए. आपसी विवाद को लेकर मजदूरों के हितों से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें