गया : गया-पटना पैसेंजर ट्रेन में एक महिला के साथ युवक ने छेड़खानी कर दी. इस दौरान महिला ने ट्रेन में हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद आस-पास बैठे यात्रियों ने उक्त युवक की पकड़ कर धुनाई कर दी. बताया जाता है कि उक्त युवक महिला के पर्स से सामान चोरी करने का प्रयास कर रहा था. यात्रियों ने युवक को पकड़ कर रेल थाना को सौंप दिया. रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान नवादा जिले के रंजीत नट के रूप में की गयी है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से एक चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया है. हालांकि, यात्रियों ने बताया कि उक्त युवक महिला को ट्रेन में छेड़ रहा था. लेकिन, आरोपित ने पुलिस के समक्ष कहा कि वह महिला के पर्स से मोबाइल चोरी करने का प्रयास कर रहा था. पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया. गौरतलब है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्टेशन पर चारों तरफ पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं. ऐसे में लगातार चोर उचक्के पकड़े जा रहे हैं.