राजनगर/जमशेदपुर : हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर राजनगर थानांतर्गत खैरबानी गांव में बुधवार को यात्रियों को उतार रही टाटा मैजिक (छोटा हाथी) को एक तेज रफ्तार क्रेन ने चपेट में ले लिया. हादसे में राजनगर साप्ताहिक बाजार से लौट रहे सात यात्रियों की मौत हो गयी जबकि छह लोग घायल हैं. घटना के बाद ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक सड़क को जाम रखा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब तीन बजे टाटा मैजिक (जेएच 22सी 9944) एक यात्री को उतारने के लिए खैरबानी गांव में रुकी थी. यात्री के उतरने के बाद मैजिक चलने ही वाली थी, तभी चाईबासा से टाटा की जा रही क्रेन (एनएल 05डी 5904) ने उसे किनारे से धक्का मार दिया. धक्का लगते ही मैजिक पलट गयी और क्रेन उसे घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गयी. हादसे में कीता गांव की आंगनबाड़ी सेविका बासी टुडू तथा उसकी पांच वर्षीया लवली टुडू समेत पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि घायल सुमित्रा मार्डी व बोती गोप ने एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
घायल यात्रियों की गुहार सुनकर खैरबानी गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को क्षतिग्रस्त वाहन से निकाला. तीन घायलों को एंबुलेंस से तथा अन्य को बाइक से चार किलोमीटर दूर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजनगर पहुंचाया गया. वहां से पांच घायलों को एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर कर दिया गया, जहां तीन का इलाज जारी है.
धक्का मारने के बाद निकली क्रेन को घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास चालक ने खड़ा कर दिया और खुद उतरकर भाग निकला. पुलिस उसे जब्त कर थाना ले गयी है. घटना के बाद जुटे दो-ढाई सौ ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. बच्ची का शव उठाया जा चुका था. पुलिस को बाकी चार शव उठाने से रोक दिया गया. शाम करीब साढ़े पांच बजे डीएसपी मुख्यालय दीपक कुमार, बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा, सीओ निवेदिता निति, थाना प्रभारी वेदानंद झा पहुंचे और वार्ता की. शाम करीब सात बजे 20-20 हजार रुपये तत्काल देने तथा सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने शाम करीब सात बजे जाम हटा लिया.
सामने आ रही क्रेन ने खड़े मैजिक को मार दी टक्कर
मंगलवार को हाता-टाटा मार्ग पर ट्रक और स्विफ्ट कार की टक्कर हो गयी थी. उसके बाद से क्षतिग्रस्त कार सड़क किनारे खड़ी थी. बुधवार को क्रेन क्षतिग्रस्त कार को सड़क किनारे से हटाने जा रहा था. इसी दौरान उसने सामने खड़ी मैजिक को टक्कर मार दी.
मृतकों की सूची
सोमती गोप (झलक गांव), सुमित्रा मार्डी (कीता), जोंगा पिंगुवा (अोलेडीह), बासी टुडू (कीता आंगनबाड़ी सेविका), बासी टुडू की पांच वर्षीय बेटी लवली टुडू, जेंडो बारदा (किलुगोर), बोती गोप (वीरा).
घायलों की सूची
सुमित्रा (मृत) का पति चुन्नू मार्डी (कीता गांव), जगन्नाथ हांसदा, कान्हूराम बानरा (हाथीसेेरेंग), सावित्री गोप (वीरा), सुमो सामड व सिदिऊ जारिका (सीनी). इनमें, कान्हूराम, सुमी सामड, चुन्नू मार्डी, सिदिऊ जारिका एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में इलाजरत.
पांच की घटनास्थल पर, दो की एमजीएम में इलाज के दौरान मौत
दोपहर तीन बजे हाट से लौटने के दौरान हुई दुर्घटना, आठ घायल
आधा घंटा बाद एंबुलेंस पहुंची,डेढ़ घंटे बाद पुलिस
खैरबानी में हुई दुर्घटना के बाद खैरबानी, रोला आदि गांवों के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी. ग्रामीणों ने बताया कि सूचना देने के करीब आधा घंटा बाद सिर्फ एक एंबुलेंस पहुंची. उसमें तीन घायलों को उठाकर ले जाया गया. इस बीच घायल लोग कराहते रहे. जब दोबारा एंबुलेंस पहुंची तो विलंब से नाराज लोगों ने उसे वापस भेज दिया. उसके बाद लोगों ने मोटरसाइकिल पर लादकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस भी लगभग डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची.