बीजिंग : चीन ने बुधवार को जवाबी कार्रवाई करते हुए 50 अरब डाॅलर मूल्य के 106 अमेरिकी उत्पादों के आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का फैसला किया. इन उत्पादों में विमान और कार शामिल हैं.
अमेरिका और चीन के बीच एक-दूसरे के खिलाफ शुल्क लगाये जाने को दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में व्यापार युद्ध के तौर पर देखा जा रहा है. उल्लेखनीय है कि मंगलवारको ट्रंप प्रशासन ने करीब 1,300 चीनी उत्पादों की सूची जारी की जिस पर शुल्क लगाया जा सकता है. अमेरिका ने चीन से 50 अरब डाॅलर की इन वस्तुओं के आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाने का प्रस्ताव किया है. चीन के वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि स्टेट काउंसिल के चीनी कस्टम टैरिफ कमीशन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 50 अरब डाॅलर मूल्य की आयातित 106 जिंसों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने का फैसला किया है. इसमें कहा गया है कि क्रियान्वयन की तारीख इस बात पर निर्भर करेगी कि अमेरिकी सरकार कब चीनी उत्पादों पर शुल्क लगाती है.
इसे भी पढ़ेंः : Trade War : चीन के बाद अब 1300 चीनी उत्पादों पर एक्स्ट्रा चार्ज लगायेगा अमेरिका
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा, ‘चीन के कड़े विरोध को दरकिनार करते हुए अमेरिका ने शुल्क लगाने का प्रस्ताव किया है. यह पूरी तरह बेमतलब, एकतरफा और संरक्षणवादी गतिविधियां हैं. चीन पुरजोर तरीके से इसकी निंदा और विरोध करता है.’ बयान के अनुसार यह कदम चीन, अमेरिका तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था के हित के खिलाफ है तथा विश्व व्यापार संगठन के मूल सिद्धांतों तथा भावना के खिलाफ है. अमेरिकी की 50 अरब डाॅलर मूल्य की चीनी वस्तुओं पर शुल्क लगाने की योजना है. उसने साफ्टवेयर, पेटेंट तथा अन्य प्रौद्योगिकी समेत व्यापार गोपनीयता कथित रूप से चुराने को लेकर चीन को दंडित करने के इरादे से यह कदम उठाया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन से 375 अरब डाॅलर के व्यापार घाटे में करीब एक महीने में 100 अरब डाॅलर की कमी लाने की मांग कर रहे हैं. अमेरिका के इस कदम को दुनिया के दो देशों के बीच व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ने के तौर पर देखा जा रहा है.