Advertisement
झारखंड : बालूमाथ में नये डीएसपी, चतरा के कई पुलिस अफसर बदलेंगे
रांची : दो दिन पूर्व बालूमाथ-पिपरवार इलाके में उग्रवादियों द्वारा की गयी फायरिंग की घटना को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. मंगलवार को डीजीपी डीके पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोल्हान डीआइजी आॅफिस में तैनात डीएसपी अजीत कुमार को बालूमाथ में बतौर डीएसपी प्रतिनियुक्त किया जाये. […]
रांची : दो दिन पूर्व बालूमाथ-पिपरवार इलाके में उग्रवादियों द्वारा की गयी फायरिंग की घटना को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है.
मंगलवार को डीजीपी डीके पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोल्हान डीआइजी आॅफिस में तैनात डीएसपी अजीत कुमार को बालूमाथ में बतौर डीएसपी प्रतिनियुक्त किया जाये. देर शाम पुलिस मुख्यालय से इस संबंध में आदेश भी जारी हो गया. यह आदेश गृह विभाग के आदेश की प्रत्याशा में जारी किया गया है. इसके अलावा चतरा में भी कई थानेदार और कनीय पुलिस अफसरों को भी बदलने का निर्णय लिया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चतरा के कई थाना प्रभारियों को हटाया जायेगा. इसके अलावा कई और कनीय पुलिस अफसरों को चतरा जिला से दूसरा जिला भेजा जायेगा. बताया जा रहा है कि काफी समय से चतरा में अफीम तस्करोंं व कोयला माफियाओं की सक्रियता बढ़ी हुई थी.
लेकिन थानेदार और कनीय पुलिस अफसरों द्वारा गंभीरता से कार्रवाई नहीं की जा रही थी. इसके अलावा टीएसपीसी उग्रवादियोंं द्वारा लेवी लिये जाने पर भी सही तरीके से रोक लगाने की कार्रवाई नहीं हो रही थी. चर्चा तो यह थी कि कोयला और अफीम तस्करों की बल्ले-बल्ले कनीय पुलिस पदाधिकारियों की मिलीभगत से हो रही थी. हालांकि चतरा एसपी के आने के बाद उक्त गतिविधियों में कमी जरूर दर्ज की गयी.
लेकिन अब ठोस कार्रवाई के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय इंस्पेक्टर और दारोगा स्तर के अफसरों का तबादला करने के साथ ही अतिरिक्त बल की तैनाती भी चतरा जिला और इसके सीमावर्ती क्षेत्रों में करने जा रही है. अगले दो-तीन दिनों में तबादले की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. बैठक में एडीजी अनुराग गुप्ता, आरके मल्लिक, प्रशांत सिंह, आइजी शंभु ठाकुर सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement