Advertisement
रांची नगर निगम चुनाव : SDO से मिले व्यापारी, कहा, पंडरा में मतगणना केंद्र बनाने से होगी परेशानी, करेंगे सहयोग
रांची : झारखंड चेंबर के नेतृत्व में पंडरा बाजार के व्यापारियों ने मंगलवार को एसडीओ अंजली यादव के साथ मुलाकात की. व्यापारियों ने एसडीओ को बताया कि रांची नगर निगम चुनाव की मतगणना के लिए पंडरा बाजार की दुकानों और गोदामों को खाली का निर्देश मिला है. इससे व्यापारियों को परेशानी होती है. मतगणना के […]
रांची : झारखंड चेंबर के नेतृत्व में पंडरा बाजार के व्यापारियों ने मंगलवार को एसडीओ अंजली यादव के साथ मुलाकात की. व्यापारियों ने एसडीओ को बताया कि रांची नगर निगम चुनाव की मतगणना के लिए पंडरा बाजार की दुकानों और गोदामों को खाली का निर्देश मिला है. इससे व्यापारियों को परेशानी होती है.
मतगणना के लिए अन्य वैकल्पिक स्थान के चयन को लेकर लिए झारखंड चेंबर ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी. न्यायालय ने स्पष्ट रूप से मतगणना के लिए किसी अन्य स्थान का चयन करने का निर्देश प्रशासन को दिया. अब भी प्रशासन और निर्वाचन आयोग द्वारा पंडरा बाजार को ही मतगणना केंद्र बनाया गया है.
कहा गया कि अब आचार संहिता लागू है और चुनाव भी समीप है, ऐसे में चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी हो, इसमें व्यापारी प्रशासन और निर्वाचन आयोग को अपना पूरा सहयोग देंगे. गोदामों में रखी वस्तुओं को अन्यत्र स्थान में ले जाने के लिए व्यापारियों को कुछ समय दिया जाये.
प्रतिनिधिमंडल में चेंबर के महासचिव कुणाल अजमानी, सह सचिव प्रवीण जैन छाबड़ा, सदस्य राजेश कौशिक, अशोक मंगल सहित पंडरा बाजार के कई व्यापारी शामिल थे.
निगम बोर्ड में चेंबर ने मांगा प्रतिनिधित्व : रांची नगर निगम बोर्ड में झारखंड चेंबर को प्रतिनिधित्व देने को लेकर झारखंड चेंबर ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है.
चेंबर महासचिव कुणाल अजमानी ने कहा कि रांची नगर निगम की वर्तमान कार्यप्रणाली कारपोरेट हाउस की तरह है, जिससे आमजनों के बीच निरंतर भ्रामक की स्थिति बनी होती है. सरकार द्वारा जनता के लिए निर्धारित पॉलिसी जनहित में हो, इसी उद्देश्य से राज्य सरकार के सभी विभागों में सलाहकार समितियों का गठन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement